ताजपुर (समस्तीपुर) : कुरकुरे चोरी की शिकायत पर आपा खो बैठे पिता ने दो बेटों की जम कर पिटाई कर दी. इससे एक बेटे की मौत हो गयी और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना बंगरा थाने की कुबौली राम पंचायत स्थित मिल्की गांव में सोमवार देर रात की है. मृतक अनिल कुमार राजेंद्र सिंह का बेटा था. घटना के बाद पिता फरार हो गया.
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृत अनिल की मां सीता देवी ने पति राजेंद्र सिंह पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, गांव का किराना व्यवसायी रंजीत साह अक्सर राजेंद्र सिंह से दोनो बेटों अनिल कुमार और सुनील कुमार की दुकान से कुरकुरे की चोरी करने की शिकायत की थी.