समस्तीपुर : चोरी की शिकायत पर आपा खो बैठे पिता ने एक पुत्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी. जबकि पिटाई से घायल दूसरा पुत्र रेफरल अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जंग लड़ रहा है. घटना बंगरा थाना क्षेत्र के कुबौली राम पंचायत स्थित मिल्की गांव में सोमवार देर रात की है. मृतक अनिल कुमार (14) राजेंद्र सिंह का पुत्र है. घटना के बाद हत्यारा पिता फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को अंत्परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना को लेकर मृतक की मां सीता देवी ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें महिला ने अपने पति राजेंद्र सिंह को आरोपित किया है.
कुरकुरे चोरी का मामला
थानाध्यक्ष राजीव रोशन ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव में ही किराना व्यवसाय करने वाले रंजीत साह अक्सर राजेंद्र सिंह से उसके पुत्रों अनिल कुमार और सुनील कुमार पर दुकान से कुरकुरे की चोरी कर लेने की शिकायत किया करता था. घटना की रात मजदूरी कर घर लौट रहे राजेंद्र से दुकानदार रंजीत ने फिर से पांच रुपये मूल्य वाले कुरकुरे की चोरी करने की शिकायत की. इसी पर आपा खोकर घर पहुंचे राजेंद्र ने बिछावन पर सो रहे अपने दोनों पुत्रों को उठा कर उसकी चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी. बीच में उसकी मां बीच बचाव के लिए आयी तो राजेंद्र ने उसे भी धक्के मारकर मौके से भगा दिया. इसी बीच उसकी नजर साथ ही पास रखे लकड़ी के मजबूत तख्ते पर पड़ी और उसने उसे उठा लिया. इसके बाद उस तख्ते से दोनों बेटों की बेरहमी से पिटाई करनी शुरू कर दी.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
जानकारी के मुताबिक पिटाई के दौरान ही अचानक अनिल कुमार जमीन पर गिर गया. इसके बाद भी राजेंद्र उस पर तख्ते से प्रहार करता रहा. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि उसके छोटे भाई सुनील कुमार को मां ने किसी तरह बचा कर वहां से भगा दिया. इधर, बेटे की मौत की भनक लगते ही हत्यारा पिता मौके से फरार हो गया. आसपास के पहुंचे लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल सुनील को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. साथ मामले की छानबीन आरंभ की. डीएसपी मो. तनवीर ने बताया कि घटना हृदयविदारक है. कुरकुरे के विवाद में घटना हुई है. पिता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है.