समस्तीपुर : नगर पुलिस ने गुंडा रजिस्टर को अदतन करने की कवायद तेज कर दी है. नये रजिस्टर में शहर के दर्जनभर से अधिक नये अपराधियों का नाम दर्ज करने के लिए एसपी को प्रस्ताव भेजा जा रहा है.
इस बार शराब कारोबारी के अलावा शराबियों व नकली दवा कारोबारियों का नाम भी गुंडा रजिस्टर में दर्ज होगा. यहां तक की इस बार मुकदमेबाज को भी इस रजिस्टर में जगह दी जा रही है जिसके झूठे केस के कारण पुलिस प्रशासन को बेवजह परेशान होना पड़ता है. हालांकि इस रजिस्टर में नाम जोड़ने को लेकर अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह से अनुमोदन मिलने के बाद होगा. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर पुलिस शराब कारोबारी मो. सज्जाद, वसंत कुमार, संजय कुमार, कारू मंडल, गया मंडल आदि के नाम का दर्ज करने के लिए एसपी के पास प्रस्ताव भेजा है. उपरोक्त लोगों पर शराब पीने व पिलाने का आरोप है तथा विभिन्न मामलों में प्राथमिकी दर्ज है.
पुलिस सूत्रो ने बताया कि रंगदारों में मुन्ना सिंह,राकेश कुमार,जावेद, रोहित, दीपक आदि का नाम शामिल है. सूत्रों ने बताया कि गुंडा रजिस्टर में रंगदार के अलावा जुआरी, शराब कारोबारी व विक्रेता, मादक पदार्थो का सेवन करने वाला, नकली दवा के कारोबारी में शामिल कारोबारी, शराबी व इलाका में अशांति फैलाने वाले लोगों का नाम शामिल किया जाता है.