14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी मामले में सासाराम के शिव शक्ति राइस मिल से तीन गिरफ्तार

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक स्थित कृतिका राइस मिल के संचालक विमल केडिया से एसएमएस द्वारा रंगदारी मांगने का उद्भेदन मोबाइल सर्विलांस के आधार पर हुआ है़ इसमें सासाराम स्थित एक पूर्व विधायक के शिवशक्ति राइस मिल परिसर से लोकेशन के आधार पर कल्याणपुर व जिला एसटीएफ की […]

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक स्थित कृतिका राइस मिल के संचालक विमल केडिया से एसएमएस द्वारा रंगदारी मांगने का उद्भेदन मोबाइल सर्विलांस के आधार पर हुआ है़ इसमें सासाराम स्थित एक पूर्व विधायक के शिवशक्ति राइस मिल परिसर से लोकेशन के आधार पर कल्याणपुर व जिला एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है़

तीनों पूर्व में कृतिका राइस मिल में ठेकेदार व कर्मी के रूप में काम कर चुके हैं. तीनों की पहचान दरभंगा के बहेड़ी मुरली गांव निवासी राम नरेश यादव का पुत्र लक्ष्मण यादव, बहेड़ी आधारपुर निवासी राम सागर यादव का पुत्र दिनेश यादव व खटियाही बिरौल निवासी छेदी यादव का पुत्र पंकज कुमार के रूप में हुई है़ मोबाइल दरभंगा जिले के बिरौल खटियाही निवासी छेदी यादव का पुत्र पंकज के नाम से रजिस्टर्ड है,जो सिम बंगाल जोन के आइडिया कंपनी द्वारा जारी किया हुआ है़

बताते चलें कि पंकज व दिनेश दो वर्ष पूर्व किसी बात को लेकर इस मिल से काम छोड़ कर चले गये. वहीं लक्ष्मण यादव दो माह पूर्व ही मिल से काम छोड़ कर गया था़ मिल संचालक विमल केडिया व आरोपियों की मानें तो मिल छोड़ने के उपरांत प्रबंधन से खीझ जताने के उद्देश्य से यह एसएमएस भेजा गया था़ गलती का एहसास जताते हुए आरोपमुक्त करने की मांग कर रहे थे़

एसएमएस में थी जान से मारने की धमकी

राइस मिल के संचालक विमल केडिया के मोबाइल पर सोमवार की देर रात एसएमएस भेज कर तीन लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी़ इसमें परिणाम के रूप में रंगदारी नहीं देने पर राइस मिल से लेकर वीरसिंहपुर चौक स्थित जूस फैक्टरी के बीच कहीं भी गोली मार देने की धमकी दी गयी थी़ इसकी सूचना श्री केडिया के द्वारा मंगलवार की सुबह एसपी समस्तीपुर को दी गयी़

इसके परिणाम स्वरूप जिला के द्वारा मोबाइल को सर्विलांस पर रखकर पहले मोबाइल का लोकेशन खंगाला गया़ लोकेशन सासाराम दिखा रहा था़ उस मोबाइल के द्वारा बातचीत कीर्तिका राइस मिल के कर्मी से होने का आधार पर मिला़ इसके साक्ष्य के आधार पर संबंधित कर्मी से पूछताछ हुई, जिसमें यह नंबर पूर्व कर्मी पंकज कुमार का बताया गया़ इसके बाद पूरे मामले की कलई खुल गयी़ जिला की टीम के द्वारा सत्यप्रकाश झा व अखिलेश कुमार के नेतृत्व में कल्याणपुर थाने की टीम केस के आइओ श्रीराम दुबे व पुलिस बल सासाराम के लिए रवाना हो गयी़ वहां पहुंच कर मोबाइल से बातचीत व लोकेशन के आधार पर सासाराम के अहुआ गेट स्थित शिवशक्ति राइस मिल पहुंच इस तीनों को दबोच लिया़ उक्त राइस मिल एक पूर्व विधायक का है.

क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति हैं विमल केडिया
थाना क्षेत्र के भुट्टा चौक स्थित कृतिका राइस मिल के संचालक विमल केडिया का इस क्षेत्र में वीरसिंहपुर चौक पर एक जूस फैक्टरी भी है़ जहां कृतिका राइस मिल में सौ मजदूर प्रतिदिन काम करते हैं. इससे प्रतिदिन पचास से सौ टन चावल का उत्पादन होता है़ वीरसिंहपुर स्थित जूस मिल में अभी पूरी तरह से काम आरंभ नहीं हुआ है़ फिर भी लगभग सौ मजदूर इसमें भी कार्यरत हैं. धमकी मिलने के बाद से व्यवसायियों में भय व दहशत का माहौल है, लेकिन त्वरित गिरफ्तारी के बाद थोड़ा माहौल सामान्य होता दिखायी पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें