समस्तीपुर :आज सुबह जिले के रामभद्र रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर छह लोगों की मौत हो गयी. हालांकि ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वाले लोग छठ पूजा करके लौट रहे थे. मरने वालों में तीन महिलाएं जो छठ व्रती थीं और दो बच्चे भी शामिल हैं. सुबह जब ये लोग उगते सूर्य को अर्घ्य देकर लौट रहे थे, उस वक्त वे स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गये.
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है. हालांकि दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और इस मार्ग पर रेल का परिचालन रोक दिया गया है. आक्रोशित लोगों ट्रैक पर ही बैठ गये हैं और वहां से हटने को तैयार नहीं हैं. वे लोग शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह दुर्घटना लापरवाही के कारण हुई है, जब प्रशासन को पता था कि इतना बड़ा त्योहार है तो क्यों नहीं पर्याप्त व्यवस्था की गयी.
#FLASH 5 children dead due to drowning during Chhath Puja celebrations
Muzaffarpur (Bihar)— ANI (@ANI) November 7, 2016
Darbhanga (Bihar): 6 women dead after being hit by a train near Rambhadrapur station when they were returning from Chhath Puja celebrations
— ANI (@ANI) November 7, 2016
मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में भी हादसा
वहीं छठ पूजा के दौरान बिहार में कई अन्य जगहों से भी दुर्घटना की खबर आयी है. मुजफ्फरपुर के मनियारी में पांच और मिठनपुरा में दो लोगों के डूबने की खबर है. इनमें से दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि लोगों को बचा लिया गया है और तीन लोगों की तलाश जारी है. हालांकि एएनआई के अनुसार मुजफ्फरपुर में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गयी है.वहीं पूर्णिया में पोखर में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी है. घटना बड़हरा के रंगरा गांव की है. खगड़िया में बागमती में तीन बच्चे डूबे, तीनों बच्चों की मौत हो गयी है. वहीं बाढ़ में गंगा नदी में पांच बच्चे डूबे, जिनमें से दो बच्चों की मौत हो गयी हालांकि तीन बच्चों को बचा लिया गया है. यह दुर्घटना बाढ़ के मलाही गंगा घाट पर हुआ.
खगड़िया में तीन बच्चों की मौत