Advertisement
दामोदरपुर में मिथिला पद्धति से माता की पूजा
रोसड़ा : दामोदरपुर स्थित मनोकामना दुर्गा मंदिर में भक्तों की हर मुरादें पूरी होती है़ं 1908 से ही माता की कृपा भक्तों पर रहती आयी है़ बुजुर्ग बताते हैं कि जिस समय गंडक नदी पर छोटी लाइन का पुल निर्माण किया जा रहा था़ उस समय पुल का पीलर कई बार झुक जाता था़ तत्कालीन […]
रोसड़ा : दामोदरपुर स्थित मनोकामना दुर्गा मंदिर में भक्तों की हर मुरादें पूरी होती है़ं 1908 से ही माता की कृपा भक्तों पर रहती आयी है़ बुजुर्ग बताते हैं कि जिस समय गंडक नदी पर छोटी लाइन का पुल निर्माण किया जा रहा था़ उस समय पुल का पीलर कई बार झुक जाता था़ तत्कालीन रोसड़ा के स्टेशन अधीक्षक ने माता की आराधना शुरू की़ इसके बाद पीलर निर्माण पूरा हुआ.
गांव के हृदय नारायण सिंह के सहयोग से भूमि दान में मिलने के बाद पहले झोपड़ी में माता की मूर्ति स्थापित हुई. वर्तमान में गौड़ी शंकर प्रसाद सिंह यजमान के रूप में हैं यहां मिथिला पद्धति से पूजा होती है. पूजा कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह एवं कोषाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस बार करीब तीन लाख से अधिक रुपये को खर्च पूजा व मेले में आने का अनुमान है़
कमेटी के सदस्य रघुनाथ प्रसाद सिंह, कुमार शिवम, सुंदरम सूर्यवंशी, राज कुमार सिंह, राजन सिंह, बबलू सिंह, प्रमोद सिंह, नवीन सिंह, बालेश्वर प्रसाद सिंह, संजीत कुमार सिंह, संतोष सिंह, रितुराज, सौरभ, विश्वनाथ मुखर्जी एवं आनंद कुमार सक्रिय भूमिका में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement