Advertisement
पहली पत्नी व बच्चों को घर से निकाला
सास सहित पांच ससुराली नामजद, 2002 में हुआ था रब्बानी का निकाह वारिसनगर : थाना से सटे गोही गांव की एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी कर दहेज के लिये घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. गांव के मो. फूलबाबू की पत्नी रब्बानी खातुन ने इस आशय की प्राथमिकी शुक्रवार को […]
सास सहित पांच ससुराली नामजद, 2002 में हुआ था रब्बानी का निकाह
वारिसनगर : थाना से सटे गोही गांव की एक महिला ने अपने पति पर दूसरी शादी कर दहेज के लिये घर से निकाल देने का आरोप लगाया है. गांव के मो. फूलबाबू की पत्नी रब्बानी खातुन ने इस आशय की प्राथमिकी शुक्रवार को थाने में दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसका निकाह वर्ष 2002 में गोही गांव के अब्दुल मन्नान के बेटे मो. फूलबाबू से दानोदहेज के साथ हुई थी. आगे कहा है कि शादी के बाद से ही उसका पति ससुर, सास आबदा खातुन, ननद फरहाना प्रवीण तंग तबाह करने लगे. इस बीच अपने पति से उसे दो पुत्री व एक पुत्र भी हुए. कुछ दिनों से सभी ने अपने पिता से पचास हजार रुपये मांग कर लाने की मांग करने लगे. साथ ही विरोध करने पर मारपीट भी करते रहे. पीडि़ता ने कहा की कुछ दिनों पूर्व उनके पति ने दूसरी शादी भी कर ली. उसके ससुर ने सभी जमीन उनके सौतन के नाम लिख दिया.
इधर गत चार अक्टूबर को सभी एवं पड़ोसी जीनत खातुन उसे उसके बच्चों के साथ दहेज के लिए मारपीट की. पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि उसके ससुर ने दुपट्टे से उसके गले में फांसी लगाकर जान से मारने की कोशिश भी की. उसका सारा सामान छीन कर तीन बच्चों के साथ उन्हें घर से निकाल दिया. आवेदन में कहा है कि जान बचाने के डर से वो अपने पिता के घर पर रह रही है.
इधर थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि का बताना था कि मामले को दर्ज कर जांच के लिए पुअनि मदन राय को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement