28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चचेरे भाई समेत चार अपराधी गिरफ्तार

रोशन अपहरण व हत्याकांड का खुलासा गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी नवल किशोर सिंह. समस्तीपुर : विभूतिपुर के कल्याणपुर गांव से अगवा रेलकर्मी के पुत्र रोशन कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में गुरुवार को पुलिस ने रोशन के चचेरे भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फिरौती […]

रोशन अपहरण व हत्याकांड का खुलासा

गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी नवल किशोर सिंह.
समस्तीपुर : विभूतिपुर के कल्याणपुर गांव से अगवा रेलकर्मी के पुत्र रोशन कुमार हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. मामले में गुरुवार को पुलिस ने रोशन के चचेरे भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही फिरौती के लिए इस्तेमाल किये गये मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया. इसके अलावा तीन अन्य मोबाइल भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार विमलेश पासवान उर्फ मुकेश उर्फ भगतजी रोशन का चचेरा भाई है. वहीं, सुरेंद्र महतो, मंतोष कुमार व अनिल कुमार बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाने के खंजापुर गांव के रहनेवाले हैं. सभी विमलेश के साथ बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं. विमलेश के कहने पर वे बेगूसराय आये थे.
एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि दस वर्षीय रौशन के चचेरे भाई विमलेश ने अपहरण
चचेरा भाई समेत
व हत्या की साजिश रची थी. विमलेश की निशानदेही पर रौशन का शव बरामद किया गया है.
बेंगलुरु में बनी अपहरण व हत्या की योजना
एसपी ने बताया कि विमलेश ने पुराने इंश्योरेंस के पैसे को लेकर बेंगलुरु में ही अपहरण व हत्या की योजना बनायी. 26 सितंबर को सभी एक साथ विभूतिपुर आये. विमलेश विभूतिपुर चला आया, जबकि तीनों चेरिया बरियारपुर चले गये. विमलेश ने 30 सितंबर को घर के पास खेल रहे दस वर्षीय रोशन को साइकिल पर घुमाने के बहाने चेरिया बरियारपुर में मित्रों के पास छोड़ दिया. इसके बाद विभूतिपुर लौट गया, ताकि किसी को शक न हो. एक अक्तूबर को रोशन के पिता से बेंगलुरु के मोबइल नंबर से फिरौती के 15 लाख रुपये की मांग की गयी. उसी दिन रोशन की गला दबाकर हत्या कर शव को फेंक दिया गया.
तीन लाख में तय हुआ था सौदा
पुलिस के समक्ष गिरफ्तार मंतोष ने स्वीकार किया है कि विमलेश ने बेंगलुरु में कहा था कि रौशन के पिता से 15 लाख रुपये फिरौती की मांग करना है. इसमें से तीन लाख रुपये विमलेश उसे देगा. तीन लाख रुपये के लालच में वह बेंगलुरु से यहां आया था.
बेंगलुरु में बनी अपहरण व हत्या की योजना
तीन आरोपित बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर हैं रहनेवाले
सभी बेंगलुरु में एक साथ करते
हैं मजदूरी
15 लाख फिरौती में तीन लाख
साथियों को देने का हुआ था सौदा
फिरौती मांगने में बेंगलुरु के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें