समस्तीपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार की क्लास लगने के बाद नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है. कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र सुमन ने शनिवार को अपने कार्यालय पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ नगर परिषद से जुड़े तमाम कर्मियों के बीच नये सिरे से कार्यों का बंटवारा कर दिया है. साथ ही पांच दिनों के अंदर सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अपना पदभार ग्रहण करने के साथ इसकी रिपोर्ट भी मांगी है.
बताते चलें कि शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में नगर पंचायत व परिषद के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी श्री कुमार ने शहर की सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए इओ की जमकर क्लास ले ली.
इस क्रम में डीएम ने इओ को साफ-साफ कहा था कि 10 दिनों के अंदर शहरी व्यवस्था में आमूल चूल परिवर्तन लाते हुए शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाये जाने की दिशा में कदम उठायें. इस दौरान इओ की ओर से व्यक्त की जाने वाली परेशानियों को दरकिनार करते हुए डीएम ने कहा था कि इस अवधि में कम-से-कम दो वार्डों को टार्गेट पर लेकर उसे व्यवस्थित करें. समय सीमा के बाद उन वार्डों में काम साफ-साफ दिखना भी चाहिए. अगर, ऐसा नहीं हुआ तो किसी को बख्शा नहीं जायेगा. इसके बाद इओ ने तत्काल मंथन करते हुए सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ रायशुमारी कर शनिवार को आपात बैठक बुलायी. इसमें पदाधिकारियों और कर्मचारियों के बीच नये सिरे से कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है. जिसमें यह साफ साफ झलक रहा है कि नगर परिषद में कर्मचारियों की कितनी किल्लत है. एक-एक कर्मी के ऊपर कई वार्डों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. अब देखना है कि डीएम की क्लास के बाद जगे इओ का यह निर्णय कब तक रंग दिखाता है या फिर अन्य निर्देशों की तरह ही यह भी कागजों तक ही सिमटा रह जाता है.
12 को पांच प्रखंडों में जदयू का चुनाव : समस्तीपुर. जिले के मोहिउद्दीननगर, मोहनपुर, पटोरी, दलसिंहसराय व सिंघिया प्रखंडों में 12 सितंबर को जदयू के प्रखंड अध्यक्षों का चुनाव कराया जायेगा. जदयू के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद सिंह के आदेश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन राय ने यह घोषणा की है.
जिलाधिकारी की फटकार के बाद हरकत में आये इओ
पांच दिनों के अंदर प्रभार ग्रहण कर मांगी रिपोर्ट