समस्तीपुर-रोसड़ा पथ के मोरदिवा गांव के पास हुई घटना
Advertisement
दुर्घटना में बाल-बाल बचे जिला एवं सत्र न्यायाधीश
समस्तीपुर-रोसड़ा पथ के मोरदिवा गांव के पास हुई घटना डीजे का वाहन क्षतिग्रस्त समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर मोरदिवा गांव के पास गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार श्रीवास्तव सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये. उनकी टाटा सफारी से ऑटो से टक्कर हो गयी. इससे उनका वाहन आंशिक रूप से […]
डीजे का वाहन क्षतिग्रस्त
समस्तीपुर : मुफस्सिल थाने के समस्तीपुर-रोसड़ा पथ पर मोरदिवा गांव के पास गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुबोध कुमार श्रीवास्तव सड़क हादसे में बाल-बाल बच गये. उनकी टाटा सफारी से ऑटो से टक्कर हो गयी. इससे उनका वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, इस घटना को ऑटो पर सवार किसी यात्री को भी चोट नहीं लगी. घटना के कारण कुछ देर के लिए पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया. सूचना पर मुफस्स्लि पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. हालांकि, तब तक वहां के ग्रामीणों ने स्थिति संभाल ली थी. बताया जा रहा है
कि जिला जज रोसड़ा जा रहे थे. इस मामले में मुफस्सिल थाने के एक दारोगा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश समस्तीपुर की ओर से रोसड़ा की ओर जा रहे थे, इसी दौरान मोरदिवा के पास आगे जा रही एक ऑटो उनकी गाड़ी सट गयी, जिससे उनकी सफारी की लाइट आदि क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के कारण मौके पर आसपास के लोग भी जुट गये. महज संयोग की इस घटना में किसी को भी कुछ नहीं हुआ. मुफस्सिल पुलिस के अनुसार इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement