समस्तीपुर : शिक्षक संघ के एक नेता ने डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना को अपशब्द कहा है. यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद डीपीओ मध्याह्न भोजन ने इसको लेकर लीगल नोटिस भेजने की बात कही है. जानकारी के अनुसार, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ पवन कुमार पासवान अपने साथी शिक्षक से मोबाइल पर बात कर रहे थे. बातचीत के दौरान उन्होंने मोबाइल पर डीपीओ के बारे में अपशब्द कहा.
उक्त शिक्षक के द्वारा इस ऑडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. फिर क्या था यह पूरी तरह वायरल हो गया. इसकी जानकारी डीपीओ मध्याह्न भोजन योजना संजय कुमार चौधरी को भी मिली. उन्होंने उस ऑडियो को सुना. डीपीओ ने कहा कि शिक्षक नेता डाॅ पवन कुमार पासवान को लीगल नोटिस भेजेंगे. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे. इधर, शिक्षक नेता पवन कुमार पासवान ने आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है. यह पूरी तरह पूर्व नियोजित हैं. किस मित्र ने ऐसा किया, उन्हें पता नहीं.