7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुहिया में बागमती नदी खतरे के पार

बाढ़ग्रस्त इलाकों में आज भी 11 हजार परिवार घर से बेघर समस्तीपुर : लगातार बारिश ने फिर से नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में विस्तार लाना शुरू कर दिया है. बागमती नदी बिथान के फुहिया ग्राम में खतरे के निशान को पार कर गयी है. यहां जल स्तर खतरे के निशान से 0.10 मीटर ऊपर बह […]

बाढ़ग्रस्त इलाकों में आज भी 11 हजार परिवार घर से बेघर

समस्तीपुर : लगातार बारिश ने फिर से नदियों के जलग्रहण क्षेत्र में विस्तार लाना शुरू कर दिया है. बागमती नदी बिथान के फुहिया ग्राम में खतरे के निशान को पार कर गयी है. यहां जल स्तर खतरे के निशान से 0.10 मीटर ऊपर बह रही है. यहां नदी का जलस्तर 39.10 मीटर पर है, जबकि खतरे का निशान 39 मीटर पर है. हालांकि, जिला से गुजरने वाली शेष नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं. वहीं 18 दिनों के बाद भी बाढ़ प्रभावित इलाकों के प्रखंडों में 11 हजार से अधिक आबादी अपने घरों से बेघर होकर राहत शिविरों में जीवन यापन कर रही है.
वहीं पांच हजार से अधिक पशु भी बाढ़ में खुले आसमान के नीचे जीवन बसर कर रहे हैं. बाढ़ में गंगा के जलस्तर में कमी को देखते हुए मोहिउद्दीननगर के चार स्थानों पर पशुपालन शिविर बंद करने की अनुशंसा वहां के सीओ ने की है. इसमें बलुआही, महमदीपुर, रेलवे स्टेशन व मध्य विद्यालय चापर में पांच सितंबर के बाद पशुपालन शिविर बंद करने की अनुशंसा की गयी है. वहीं ग्रामीण विकास विभाग के तहत निर्माण कराये गये घरों की क्षति के आकलन करने का भी निर्देश दिया गया है.
नदियों का जलस्तर
ताजपुर नून 40
विद्यापतिनगर बाया 42.10
दलसिंहसराय बलान 37.29
बिथान बागमती 39.10
हसनपुर बागमती 39.40
मोहिउद्दीननगर बाया 42.10
शिवाजीनगर करेह बागमती 40.20 मीटर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें