10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एफआइआर दर्ज कराने के लिए भटक रही सीता

समस्तीपुर : धर्मपुर मोहल्ले की सीता देवी दो वर्षों से एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है, लेकिन उसके आवेदन पर आज तक कार्रवाई नहीं की गयी. मामला जब डीजीपी के पास पहुंचा, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने पुलिस कप्तान से जवाब मांगा है. मामले […]

समस्तीपुर : धर्मपुर मोहल्ले की सीता देवी दो वर्षों से एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुलिस पदाधिकारियों के यहां चक्कर लगा रही है, लेकिन उसके आवेदन पर आज तक कार्रवाई नहीं की गयी. मामला जब डीजीपी के पास पहुंचा, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी ने पुलिस कप्तान से जवाब मांगा है. मामले में डएसपी तनवीर अहमद ने नगर पुलिस को नये सिरे से जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है.

आरोप है कि नगर थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर असरार अहमद ने आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं की. प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर महिला ने एसपी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों के यहां आवेदन दिया बावजूद प्राथमिकी दर्ज नहीं की. मामले को लेकर महिला ने डीजीपी के यहां आवेदन दिया, तो पुलिस हरकत में आयी है. महिला ने आरोप लगाया था कि धर्मपुर मोहल्ला की उसके हिस्से की पांच डिसमिल जमीन शिव नारायण पासवान व अर्जुन पासवान ने छह अन्य लोगों से मिली भगत कर लिखा ली,

लेकिन उस जमीन की कीमत 15 लाख रुपये उसे नहीं दिया. इस मामले में शिवनारायव अर्जुन के अलावा मो इस्लाम नुरी, आखरूजमा, अमिरुजमा, मो वकील कुरैशी, मो ताजुद्दीन व कातिब धीरेंद्र कुमार सिन्हा को आरोपित किया गया था.

छल कर 15 लाख की जमीन लिखा लेने का है मामला
तत्कालीन थानाध्यक्ष ने आवेदन लेकर नहीं दर्ज की एफआइआर
डीजीपी ने पुलिस पदाधिकारियों से मांगा है जबाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें