अगले वर्ष उत्तरप्रदेश में होना है विधानसभा चुनाव
Advertisement
उत्तर प्रदेश चुनाव में खपाते हथियार ! रेल एसपी ने कहा, सभी बिंदुओं पर हो रही है जांच
अगले वर्ष उत्तरप्रदेश में होना है विधानसभा चुनाव समस्तीपुर : कोलकाता से गोरखपुर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस से हथियारों का जखीरा बरामद होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कहीं अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव में वोटरों को धमकाने के लिए तो नहीं मंगाया जा रहा था. चुकी पूर्वांचल एक्सप्रेस […]
समस्तीपुर : कोलकाता से गोरखपुर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस से हथियारों का जखीरा बरामद होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कहीं अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव में वोटरों को धमकाने के लिए तो नहीं मंगाया जा रहा था. चुकी पूर्वांचल एक्सप्रेस गोरखपुर तक जाती है. इससे पुलिस का शक और गहरा गया है. हालांकि, रेल एसपी ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि इससे इनकार भी नहीं किया जा सकता. वैसे चर्चा यह भी है कि मुंगेर में बने अवैध हथियारों का बड़ा बाजार सीवान भी है.
जहां से हथियारों को उत्तरप्रदेश समेत भारत के कई क्षेत्रों में भेजा जाता है. रेल एसपी ने कहा कि हथियारों की तस्करी के रैकेट को पकड़ने के लिए रेल पुलिस एक स्पेशल टीम का गठन करेंगी. उधर, सूत्रों पर भरोसा करें तो यूपी चुनाव को लेकर वहां कई अपराधी प्रवृत्ति के नेता अभी से ही हथियारों का स्टॉक कर रहे हैं. चुकी चुनाव नजदीक आने के बाद चेकिंग अधिक होती है. इसमें हथियारों को पार कराना आसान नहीं होता. संभव है कि अभी कुछ और हथियारों का खेप मंगाया जा सकता है.
खोज रहे थे शराब, मिला हथियारों का जखीरा
रेलवे सूत्रों ने बताया कि सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस में पुलिस के जवान शराब की तलाश कर रहे थे. लावारिस बैग देख उन्हें बैग में शराब होने का शक हुआ. बैग भारी भी था. इससे पुलिस का शक और गहरा गया कि बैग में शराब ही है. थानाध्यक्ष विनोद राम जब बैग को नीचे उतरवाकर जांच की तो सभी चौक गये. बैग में एक दैनिक अखबार में दो-दो कर लपेट नाइन एमएम पिस्टल रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement