कल्याणपुर : समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ के कल्याणपुर ऑटो स्टैंड के समीप ट्रैक्टर की ठोकर से मंगलवार को बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ वहीं बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ जख्मी युवक का उपचार निजी क्लीनिक में किया जा रहा है़ पुलिस के मुताबिक जितवरिया के धरमपुर गांव निवासी रामराजी साह के 25 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत कुमार अपनी बाइक से गांव के ही विजय कुमार ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार के साथ समस्तीपुर जा रहा था़
अचानक कल्याणपुर ऑटो स्टैंड के समीप कल्याणपुर की ओर से जा रहा ट्रैक्टर ने उसे ठोकर मार दी. इसमें इंद्रजीत कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ वहीं संतोष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ घटना से आक्रोशित लोगों ने समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य पथ को घटनास्थल पर ही जाम कर दिया़ सड़क जाम कर रहे लोग वरीय अधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे़ थाने के एएसआइ श्रीराम दुबे ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की बात कही है़ उधर, स्थानीय प्रशासन द्वारा उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल हो सका़