समस्तीपुर : मासिक क्राइम मीटिंग में रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने का निर्देश दिया है. खास कर शहर के न्यू धर्मपु र के पास चलती ट्रेन से इज्जत बचाने के लिए किशोरी के कूदने के मामले की गहराई से जांच का निर्देश दिया है. इसके अलावा थानेश्वर रेलवे ब्रिज पर स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार कर लूटपाट करने तथा दलसिंहसराय के रेलवे मालगोदाम में स्वर्ण व्यवसायी की गोली मार कर हत्या के मामले में आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया है.
बैठक के दौरान डीएसपी ने ट्रेनों की नियमित चेकिंग तथा शराब की तस्करी रोकने का हरसंभव उपाय करने को कहा है. बैठक में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आने वाले महीने में दशहरा, दिवाली व छठ पर्व होने वाला है, जिसमें बाहर से लोगों का आना होता है. इस दौरान नशाखुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जाते हैं. नशाखुरानों से यात्रियों को बचाने के लिए जागरूकता अभियान के साथ-साथ चेकिंग करायें. बैठक में समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हसनपुर आदि रेल थाना के थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर उपस्थित थे.