समस्तीपुर : शहर के पंजाबी कालोनी स्थित समस्तीपुर सेंट्रल स्कूल में बुधवार को कला संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. दीप जला कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने कहा कि कला से बच्चों में प्रेम की भावना जगती है. संगीत कई तरह की बीमारियों को भी दूर भगाने में सहायक है. इस मौके पर मशहूर सितारवादक पंडित पार्था बोस ने अपनी कला से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
उनको तलबा पर संगत दे रहे थे श्याम मोहन. विद्यालय के प्राचार्य आलोक कुमार ने कार्यक्रम के प्रसंग को रेखांकित करते हुए बताया कि आचार्य सुदर्शन फाउंडेशन के विभिन्न विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है. ताकि संगीत कला से लोग परिचित हो सकें. इसका लाभ उठायें. आपसी पे्रम बढे. छात्रों की रुचि इस ओर हो. संस्था के प्रबंधकीय न्यासी डा. कुमार अरुणोदय जो कि खुद के युवा साहित्यकार और लेखक भी हैं की
पहल पर इस प्रकार का आयोजन कराकर बच्चों और युवाओं में कला संस्कृति के प्रेम उजागर करने का प्रयास किया जाता है. आयोजन की सफलता को लेकर प्राचार्य ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की भूरि भूरि प्रशंसा की. मौके पर श्रम अधीक्षक अनिल कुमार शर्मा, राज कुमार सिंह, सैयद रियोज हाशमी आदि थे.