शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी.
Advertisement
10 बोतल शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार
शराब के साथ गिरफ्तार कारोबारी. विद्यापतिनगर : एसएचओ इकबाल अहमद खां ने सोमवार की रात्रि दो घरों में छापेमारी कर दस बोतल शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है़ गिरफ्तार कारोबारी मो कमाल उद्दीन एवं गणेश महतो है़ं जानकारी के मुताबिक, घर में शराब के कारोबार किये जाने […]
विद्यापतिनगर : एसएचओ इकबाल अहमद खां ने सोमवार की रात्रि दो घरों में छापेमारी कर दस बोतल शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है़ गिरफ्तार कारोबारी मो कमाल उद्दीन एवं गणेश महतो है़ं जानकारी के मुताबिक, घर में शराब के कारोबार किये जाने की सूचना मिलने के बाद एसएचओ ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के मऊ बाजार के कमालउद्दीन एवं बालकृष्णपुर मड़वा के गणेश महतो के घर छापेमारी की़
कमालउद्दीन के घर से आठ तीन सौ 75 एमएल रॉयाल स्टेग व गणेशी महतो के घर से डेढ़ बोतल 375 एमएल आइबी शराब की बोतल बरामद की़ मौके पर दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया़ चर्चा है कि शराबबंदी के बावजूद थाना क्षेत्र में शराब का कारोबार चोरी छुपे किया जा रहा है़ थोक कारोबारी पुलिस की नजरों से ओझाल हो खुदरा कारोबारी तक शराब की खेप प्रतिदिन पहुंचा रहे हैं. मऊ बाजार को कारोबार का केंद्र बताया जाता है, जो दियारा क्षेत्र की सीमा से लगा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement