परेशानी. ताजपुर रोड में दिनभर रहा जाम
Advertisement
रेंगती रहीं गाड़ियां
परेशानी. ताजपुर रोड में दिनभर रहा जाम बस स्टैंड से इनकम टैक्स कार्यालय तक रहा जाम समस्तीपुर : शहर का ताजपुर रोड जाम से दिनभर कराहता रहा. करीब साढ़े नौ बजे जो जाम लगा वह साढ़े ग्यारह बजे तक रहा. करीब दो घंटे तक इस सड़क में जाम रहने के कारण लोग परेशान दिखे. ऑफिस […]
बस स्टैंड से इनकम टैक्स कार्यालय तक रहा जाम
समस्तीपुर : शहर का ताजपुर रोड जाम से दिनभर कराहता रहा. करीब साढ़े नौ बजे जो जाम लगा वह साढ़े ग्यारह बजे तक रहा. करीब दो घंटे तक इस सड़क में जाम रहने के कारण लोग परेशान दिखे. ऑफिस जाने वाले लेट हो गये, तो बच्चे भी स्कूल देर से पहुंचे. मरीजों की भी डॉक्टरों के यहां पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस सड़क में जाम का असर केइ इंटर रोड एवं आजाद चौक से बीएड कॉलेज जाने वाली सड़क पर भी दिखा. कम चौड़ी सड़क होने के कारण इन दोनों सड़कों में भी जाम की स्थिति बनी रही. केइ इंटर स्कूल के पास करीब एक घंटे तक लोग जाम में फंसकर तेज धूप में परेशान दिखे.
बता दें कि ताजपुर रोड में जाम का सबसे बड़ा कारण भोला टाॅकिज गुमटी है. करीब सत्तर एक्सप्रेस एवं पैसेंजर गाड़ियां इस होकर रोज आती जाती हैं. मालगाड़ी भी दर्जनों की संख्या में इस रूट से गुजरती हैं. एक गाड़ी के गुजरने में कम-से-कम आधे घंटे का समय लग जाता है. गुमटी बंद रहने के कारण दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं. गुमटी खुलने के बाद जाम समाप्त होने में घंटाभर समय लग जाता है. इस वजह से यह स्थिति उत्पन्न होती है. यह रोज की स्थिति है. सुबह एवं शाम में इस सड़क में जाम लगना रोज की नियति बन गयी है. शाम के समय तो और परेशानी बढ़ जाती है. ऐसा नहीं कि ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं है. दो-दो पुलिस कर्मियों को जाम से निबटने के लिए प्रशासन के द्वारा लगाया गया है. बावजूद यह जाम की स्थिति बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement