बेबी देवी को लूट का जेवरात गाड़ते देख जगतारण देवी के मन में जगा लोभ
Advertisement
लालच ने पहुंचाया जेल
बेबी देवी को लूट का जेवरात गाड़ते देख जगतारण देवी के मन में जगा लोभ समस्तीपुर : गहने जेवरात हमेशा से महिलाओं की सबसे बड़ी कमजोरी रही है. और इसी कमजोरी ने एक महिला को जेल पहुंचा दिया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शितलपट्टी गांव में इसका एक उदाहरण सामने आया है. जहां के जयकांत […]
समस्तीपुर : गहने जेवरात हमेशा से महिलाओं की सबसे बड़ी कमजोरी रही है. और इसी कमजोरी ने एक महिला को जेल पहुंचा दिया है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शितलपट्टी गांव में इसका एक उदाहरण सामने आया है. जहां के जयकांत सहनी की पत्नी जगतारण देवी को पुलिस ने लूटी गयी जेवर अपने घर में छिपाने के जुर्म में पकड़ा है. इस मामले में जगतारण देवी के साथ-साथ उसके बगलगीर सुधीर राय की पत्नी बॉबी देवी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बॉबी देवी का अपराधियों से सांठ-गांठ की बात सामने आयी है. बॉबी को ही एक अपराधी ने स्वर्ण व्यवसायी को लूटने के बाद अपने हिस्से का जेवर रखने को दिया था.
बॉबी ने खेत में गाड़ िदया था जेवर : गिरफ्तार महिलाओं ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे किये हैं. बॉबी ने लूट के आभूषण को हॉर्लिक्स के एक डब्बे में बंद कर घर के समीप ही अपने खेत में मिट्टी के नीचे गाड़ दी थी. इसे उसकी बगलगीर जगतारण देवी ने देख लिया था. क्योंकि जगतारण देवी के घर से एक मोबाइल चोरी हो गया था, इसलिए उसे लगा की बॉबी मिट्टी के नीचे उक्त मोबाइल को ही छिपा रही है. बॉबी के खेत से निकलते ही जगतारण देवी उक्त डब्बे को मिट्टी के नीचे से निकाल कर घर ले आयी. लेकिन संयोग से बॉबी ने उसे उक्त खेत से निकलते देख लिया, जिससे उसके मन में शंका उत्पन्न हो गया था. इधर, जगतारण देवी ने जब डब्बा खोला तो सोने के गहने-जेवरात देख उसके होश उड़ गये. उसके मन में लोभ जगा व उसने तत्काल उस डिब्बे को अपने भगवती घर में पूजा स्थल पर ही मिट्टी के नीचे गाड़ दी.
गहना चोरी हो जाने की जानकारी देने गयी थी जेल : जब बॉबी को उक्त खेत में गहना नहीं मिला, तो वह शंका के आधार पर जगतारण देवी पर दबाव बनाना शुरू कर दी, लेकिन जगतारण देवी ने जेवर लेने से साफ इनकार कर दिया. इसी बीच पुलिस ने उक्त अपराधी को साथियों के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उक्त अपराधी के जेल जाने के बाद बॉबी गहने की चोरी हो जाने की जानकारी जेल पर पहुंच कर उक्त अपराधी को दी. इसके बाद उक्त अपराधी ने इसकी सूचना अपने अन्य साथियों को दे दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement