19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंकशन पर लगेगी लिफ्ट

कवायद. दशहरा से पहले रेलयाित्रयों को िमलेगी लिफ्ट की सुिवधा स्थानीय स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने की योजना तकनीकी कारणों से कार्य शुरू करने में देरी नक्शा नहीं बनाये जाने के कारण अटक गया था मामला समस्तीपुर : लंबे इंतजार के बाद स्थानीय स्टेशन पर लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सब ठीक-ठाक रहा […]

कवायद. दशहरा से पहले रेलयाित्रयों को िमलेगी लिफ्ट की सुिवधा

स्थानीय स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने की योजना
तकनीकी कारणों से कार्य शुरू करने में देरी
नक्शा नहीं बनाये जाने के कारण अटक गया था मामला
समस्तीपुर : लंबे इंतजार के बाद स्थानीय स्टेशन पर लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गयी. सब ठीक-ठाक रहा तो दशहरा से पहले बाजार की ओर से स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्री लिफ्ट की सवारी कर पायेंगे. हालांकि, दूसरी लिफ्ट के लिए यांत्रिक कारखाना से जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण अब भी मामला अधर में है. स्थानीय स्टेशन पर एक बाजार तो दूसरी लिफ्ट कारखाना की ओर प्रस्तावित है
. लिफ्ट लगाने के लिए नक्शा स्वीकृत होने के बाद कार्य एजेंसी ने कार्य शुरू कर दिया है. गौरतलब है कि हाल ही में महाप्रबंधक डीके गायेन ने स्टेशन निरीक्षण के दौरान जल्द-से-जल्द लिफ्ट लगाने की कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्थानीय स्टेशन के अलावा मंडल के दरभंगा व सहरसा स्टेशन पर भी लिफ्ट लगायी जानी है. सूत्रों ने बताया कि इस योजना पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
स्थानीय स्टेशन पर दो, दरभंगा में तीन व सहरसा में दो लिफ्ट लगायी जायेंगी. सूत्रों ने बताया कि कार्य स्वीकृति व टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने पर कार्य एजेंसी ने प्लेटफाॅर्म नंबर एक पर पुरानी सीढ़ी के पास लिफ्ट लगाने के लिए गड्ढा भी खोदा था, लेकिन इसी दौरान मोतिहारी स्टेशन के पास रेलवे की एक बाउंड्रीवाल गिरने से मामला उलझ गया.
लिफ्ट निर्माण में कहां फंसा पेच
रेलवे सूत्रों ने बताया कि टेंडर होने के बाद अधिकारियों के निर्देश पर संवेदक कार्य शुरू कर देते हैं. चर्चा है कि मंडल के मोतिहारी में कुछ माह पूर्व एक दीवार गिर गयी. जब मामले की जांच में अधिकारी पहुंचे, तो पाया कि नक्शा में दीवार स्वीकृत नहीं है. अधिकारियों के मौखिक आदेश पर दीवार बनायी गयी थी. इस मामले में संवेदक को जुर्माना किया गया. इस मामले के बाद मंडल के संवेदकों ने बिना नक्शा स्वीकृत हुए कार्य शुरू नहीं करने का फैसला लिया था. इससे स्थानीय लिफ्ट समेत मंडल में कई योजना बंद हो गयी थी.
निर्माण स्थल पर मिट्टी निकालती जेसीबी.
स्थानीय स्टेशन समेत मंडल के दरभंगा व सहरसा में लिफ्ट लगाने में कोई परेशानी नहीं है. जमीन उपलब्ध करा दिया गया है. कार्य एजेंसी ने कार्य शुरू कर दिया है.
सुधांशु शर्मा, डीआरएम, समस्तीपुर रेल मंडल
कारखाने की ओर लिफ्ट के लिए अबतक नहीं मिली जगह
रेलवे सूत्रों ने बताया कि स्थानीय स्टेशन पर दो लिफ्ट लगायी जानी है. जमीन उपलब्ध रहने के कारण बाजार की ओर लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लेकिन कारखाना की ओर पुल के नीचे लिफ्ट के लिए अबतक जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया है. लिफ्ट के लिए कारखाना को जमीन खाली करा कर देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें