13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरयू-यमुना में बम की अफवाह

समस्तीपुर : जयनगर से अमृतसर जा रही 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस में बम की सूचना पर रविवार सुबह यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. गार्ड बोगी से सटे साधारण कोच के शौचालय के ऊपर लावारिस बैग देख कर डर से भाग खड़ा हुआ. उसने ट्रेन आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया. लावारिस बैग की सूचना पर […]

समस्तीपुर : जयनगर से अमृतसर जा रही 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस में बम की सूचना पर रविवार सुबह यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गयी. गार्ड बोगी से सटे साधारण कोच के शौचालय के ऊपर लावारिस बैग देख कर डर से भाग खड़ा हुआ. उसने ट्रेन आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया. लावारिस बैग की सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम व आरपीएफ के एएम रहमान मौके पर

सरयू-यमुना में
पहुंचे और शौचालय से बैग को नीचे उतारा. पहले तो दूर से ही डंडे आदि से बैग की जांच की गयी. फिर कुछ पुलिस कर्मियों ने हिम्मत कर बैग खोला, तो सभी दंग रह गये. बैग में सिर्फ पुराने कपड़े भरे थे. बैग में कपड़ा देख यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस दौरान ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन पर रुकी रही. ट्रेन करीब 12.30 बजे मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई.
ट्रेन करीब 10.40 बजे समस्तीपुर पहुंची थी. इसी दौरान शौचालय गये एक यात्री ने देखा कि सीट के ऊपर प्लाई को हटा कर एक बैग रखा गया है. इसकी सूचना तुरंत उसने ट्रेन के गार्ड को दी. गार्ड ने स्टेशन मास्टर को जानकारी दी. इस बीच ट्रेन में बम की अफवाह फैल गयी. देखते ही देखते बोगी के यात्री बोगी खाली कर प्लेटफॉर्म पर चले आये. लावारिस बैग की सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैग को ट्रेन से उतारा. जीआरपी प्रभारी ने बताया कि तलाशी के दौरान बैग से पुराने कपड़े मिले हैं.
गार्ड बोगी से सटे साधारण कोच के शौचालय पर रखा था लावारिस बैग
जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों ने बैग को नीचे उतार की जांच
जांच के दौरान बैग में
निकले पुराने कपड़े, यात्रियों ने ली राहत की सांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें