समस्तीपुर : शहर के थानेश्वर मंदिर में रविवार की रात बहन की शादी में आयी एक बच्ची को परिजन मंदिर में ही सोया छोड़ कर चले गये. सुबह में जब बच्ची की निंद खुली, तो वह अपने परिजनों की खोजने लगी. मंदिर के पुजारियों ने रोते हुए इधर-उधर भटक रही सात वर्षीया उस बच्ची को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. काफी प्रयास के बाद पुलिस उस बच्ची से नाम-पता व घटना की जानकारी हासिल कर सकी तब मामले का खुलासा हुआ.
बच्ची की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के कंकालीपुर निवासी सुरेश पासवान की सात वर्षीया पुत्री मीरा के रूप में की गयी. बाद में पुलिस ने सरायरंजन थानाध्यक्ष से संपर्क कर बच्ची के परिजनों को सूचना भेजी. दोपहर बाद परिजनों के पहुंचने पर बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया गया. घटना के संबंध में परिजनों का कहना था कि रविवार की रात मीरा की बड़ी बहन रंजना की थानेश्वर मंदिर में शादी थी.
इसमें पूरा परिवार पहुंचा था. शादी के दौरान ही मीरा को निंद आ गयी और वह मंदिर के एक कोने में जा कर सो गयी. शादी के बाद जल्दी-जल्दी में घर के सभी लोग गाड़ी पर बैठकर गांव निकल गये. लोगों ने सोचा की मीरा भी किसी के साथ गाड़ी में बैठ गयी होगी. लेकिन वह मंदिर में ही छूट गयी. सुबह घर पर नहीं मिलने पर उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच पुलिस की सूचना मिली तो उन लोगों की जान में जान आयी.