तैयारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्क्रीनिंग टेस्ट में बच्चों ने दिखाया जलवा
Advertisement
संगीत और नृत्य से तनाव दूर
तैयारी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्क्रीनिंग टेस्ट में बच्चों ने दिखाया जलवा समस्तीपुर : संगीत व नृत्य व्यक्ति को तनाव मुक्त व तरोताजा बनाती है. साथ ही यह एक ऐसी विद्या है, जिससे सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें स्थानीय आरएसबी इंटर विद्यालय में जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस […]
समस्तीपुर : संगीत व नृत्य व्यक्ति को तनाव मुक्त व तरोताजा बनाती है. साथ ही यह एक ऐसी विद्या है, जिससे सकारात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें स्थानीय आरएसबी इंटर विद्यालय में जिला प्रशासन की ओर से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के लिये स्क्रीनिंग टेस्ट कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर संबोधित करते हुए जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रमोद कुमार व जिला शिक्षा पदाधिकारी बीके ओझा ने संयुक्त रूप से कहीं.
इसमें निबंध, क्विज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व के मौके पर सभी प्रतिभागी विशेषकर देशभक्ति की भावनाओं पर आधारित संगीत एवं नृत्य पेश करें. इसके लिए संगीत शिक्षक अपने अपने विद्यालयों के बच्चों की तैयारी सुनिश्चित करायें. मौके पर एचएम मो बलीउल्लाह, डाॅ प्रतिभा कपाही, शिक्षक निलय कुमार, मुकेश कुमार, अनंत कुमार राय आदि थे.
शामिल हुए कई विद्यालयों के बच्चे
स्क्रीनिंग टेस्ट में जिले के 65 विद्यालयों के छात्र-छात्रा निबंध में, 60 विद्यालयों के छात्र-छात्रा क्विज में तथा 27 विद्यालयों के छात्र-छात्रा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिये. क्विज जूनियर बालक वर्ग में प्रथम आयुष झा, टेक्नोमिशन स्कूल, द्वितीय विकास कुमार, उमवि डुडुली, तृतीय रजनीश कुमार, उमवि सुल्तानपुर घटहो चुने गये. इसी तरह बालिका संवर्ग जूनियर में प्रथम तेजस्वी प्रिया, उमवि सुल्तानपुर घटहो, द्वितीय सुष्मिता कुमारी, मध्य विद्यालय झखरा, तृतीय खुशबू कुमारी, उमवि कर्रख. सीनियर बालक संवर्ग में प्रथम कैलाश कुमार, द्वितीय पंकज कुमार, तृतीय गोविंद नाथ मिश्र चुने गये. इसी तरह बालिका संवर्ग सीनियर में प्रथम मोनिका वर्णवाल, द्वितीय पल्लवी कुमारी, तृतीय तौसिफा खातून चुनी गयी. निबंध का विषय पर्यावरण और स्वच्छता में बालक संवर्ग जूनियर में प्रथम आलोक कुमार, उवि चकहबीब, द्वितीय गंगा कुमार, उमवि सपौली टोले वनधार, तृतीय विक्रांत कुमार विक्की, मवि सिंघिया खुर्द निबंध बालिका संवर्ग जूनियर में प्रथम वैष्णवी कुमारी मवि झखड़ा, द्वितीय अनुष्का टेक्नोमिशन स्कूल, तृतीय अराधना कुमारी उमवि सुल्तानपुर दलसिंहसराय चुने गये. निर्णायक मंडल में पत्रकार गौरी शंकर झा, मुकेश कुमार, अनन्त कुमार राय, सौरभ कुमार, श्रीनाथ ठाकुर, गगन कुमार, विकास कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement