विद्यापतिधाम में जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्त व मंदिर परिसर में उमड़ा भक्तों का सैलाब.
Advertisement
हस्त नक्षत्र में 40 साल बाद सोमवारी का दुर्लभ योग
विद्यापतिधाम में जलाभिषेक के लिए उमड़े भक्त व मंदिर परिसर में उमड़ा भक्तों का सैलाब. कड़ी धूप पर भारी दिखी आस्था विद्यापतिनगर. सावन की दूसरी सोमवारी पर विद्यापतिधाम भगवान शिव के भक्ति भाव से ओतप्रोत रहा़ जलाभिषेक करने को हजारों श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़े़ कतारबद्ध हो भक्तों ने भगवान का गंगा जल से […]
कड़ी धूप पर भारी दिखी आस्था
विद्यापतिनगर. सावन की दूसरी सोमवारी पर विद्यापतिधाम भगवान शिव के भक्ति भाव से ओतप्रोत रहा़ जलाभिषेक करने को हजारों श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़े़ कतारबद्ध हो भक्तों ने भगवान का गंगा जल से अभिषेक किया़ रविवार की संध्या से ही श्रद्धालु मंदिर में जमा होने लगे थे़ सोमवार की अहले सुबह से जलाभिषेक प्रारंभ हो गया, जो कड़ी धूप में भी दिनभर जारी रहा़ उजियारपुर : बेलारी, उजियारपुर, कमला, सातनपुर, डढ़िया मुरियारो, अंगार, ब्रहंडा, पचपैका, महिसारी,
चैता, पतैली, गावपुर, मालती, नाजिरपुर, चंदौली आदि गांवों के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने सावन की दूसरी सोमवारी पर शिव का जलाभिषेक किया. झमिटया व चमथा घाट से भी लोगों ने गंगाजल लाकर भोलेनाथ पर चढ़ाया व मन्नतें मांगीं. मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरोंं में सुबह से ही भीड़ देखी गयी. मोहिउद्दीननगर : प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ देखी गयी़ भक्तों ने इच्छित मनोकामना के लिए भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की़ शिव मंदिर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजता रहा. खुदनेश्वरधाम में आस्था का जान सैलाब उमड़ पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement