13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 % बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

समस्तीपुर : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कला परीक्षा का परिणाम सामने आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. बच्चों ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां बांटी. अपने अभिभावकों और शिक्षकों को मोबाइल पर इसकी सूचना देकर आशीर्वाद लिया. बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित परिणाम पर नजर डालें तो पता चलता है कि 24083 […]

समस्तीपुर : बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कला परीक्षा का परिणाम सामने आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे. बच्चों ने एक दूसरे को बधाई देकर खुशियां बांटी. अपने अभिभावकों और शिक्षकों को मोबाइल पर इसकी सूचना देकर आशीर्वाद लिया. बोर्ड की ओर से शनिवार को घोषित परिणाम पर नजर डालें तो पता चलता है कि 24083 छात्र-छात्राएं इस वर्ष जिले से कला संकाय में परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें से 2454 छात्रा-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की है.

यह जिले से इस परीक्षा में शामिल होने वाले कुल छात्र-छात्राओं का महज 10 फीसदी है. वहीं 9710 छात्र-छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की है. यह कुल परीक्षार्थियों का 40 फीसदी हिस्सा है. जबकि 1593 परीक्षार्थियों ने तृतीय श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की है. यह कुल परीक्षार्थियों का करीब 6 फीसदी हिस्सा है. परीक्षा का परिणाम जानने के लिए शनिवार की सुबह से ही बच्चों में बेसब्री थी.

नेट पर बोर्ड की ओर से जैसे ही परिणाम घोषित किया गया छात्र-छात्राओं ने अपने क्रमांक और कोड को डाल कर परिणाम हासिल करना शुरू कर दिया. जैसे ही उनके मोबाइल या फिर नेट पर परिणाम सामने आ रहे थे छात्र-छात्राओं के चेहरे प्रसन्नता से खिलते जा रहे थे. आसपास खड़े अपने मित्रों को इस खुशी में शरीक कर वे अपने अभिभावकों और शिक्षकों को भी मोबाइल पर फोन कर इस खुशी में शरीक करने से नहीं चूक रहे थे. छात्रों का कहना था कि इस बार बोर्ड की ओर से कड़ी परीक्षा ली गयी थी. बावजूद परिणाम परीक्षार्थियों की अपेक्षा के अनुरूप आया है.

प्रमुख कालेजों के परिणाम
कालेज का नाम प्रथम श्रेणी द्वितीय श्रेणी तृतीय श्रेणी कुल परीक्षार्थी
समस्तीपुर कालेज, समस्तीपुर 14 152 72 398
आरएनएआर कालेज, समस्तीपुर 2 42 51 174
वीमेंस कालेज, समस्तीपुर 36 273 38 486
बीआरबी कालेज, समस्तीपुर 10 156 113 516
एसएमआरसीके कालेज,समस्तीपुर 78 243 11 627
संत कबीर कालेज, समस्तीपुर 103 491 47 994
एमएसकेजी, समस्तीपुर 92 192 7 449
एमएसकेजी महिला कालेज, समस्तीपुर 103 162 0 368
सरयू कालेज, समस्तीपुर 41 219 11 458
ओवरऑल 57 फीसदी बच्चे विभिन्न श्रेणियों से पास
40 फीसदी बच्चे सेकेंड डिविजन से उत्तीर्ण
सीबीएसइ रिजल्ट में 10 सीजीपीए पानेवालों की पहली पसंद है गुरुकुल
समस्तीपुर : सीबीएसई बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट आते ही गुरुकुल में नामांकित छात्रों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अधिकतर छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है.ं पूर्वी चम्पारण के पकाही की समीक्षा कुमारी, केवटा दलसिंहसराय की वैष्णवी चौधरी, पूसा रोड, समस्तीपुर की नन्दिता व सुनीता एवं ताजपुर समस्तीपुर के शुभम कुमार सहित 50 से ज्यादा गुरुकुल के छात्रों ने 10 सीजीपीए प्राप्त किया है.
ज्ञात हो कि गुरुकुल हर वर्ष 10 अप्रैल से ही ग्यारहवीं का नया बैच शुरू करता रहा है. सभी छात्र 10 वीं की परीक्षा समाप्त होते ही अपने भविष्य की तैयारी में लग गये हैं. कल बिहार बोर्ड भी दसवीं का रिजल्ट जारी कर रहा है और सैकडों की संख्या में गुरुकुल में नामांकित बिहार बोर्ड के दसवीं के छात्र भी उपने रिजल्ट को लेकर उतने ही उत्साहित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें