समस्तीपुर : पैक्सों व मिलरों के बीच संबद्धता के अभाव में सीएमआर तैयार करने की प्रक्रिया ठप पड़ी हुई है. इसका सीधा खामियाजा सरकार के साथ किसानों को भी उठाना पड़ रहा है. धान तो पैक्सों ने खरीद लिये, लेकिन सीएमआर तैयार कराने को लेकर कई पैक्स अपने मनमुताबिक राइस मिलों से संबद्धता करना चाह रहे हैं.
इसके कारण विभाग को भी टैगिंग करने में समस्या आ रही है. अभी तक जहां 10732 एमटी धान की खरीदारी की जा चुकी है, वहीं मात्र 1248 एमटी ही धान का सीएमआर तैयार किया गया है. इस बाबत जिला सहकारिता पदाधिकारी नयन प्रकाश ने कहा कि राज्य खाद्य निगम ने जिला में 49 मिलरों को संबद्ध करने की सूची सौंपी है. इसके साथ ही छह पैक्स में भी राइस मिल है. बता दें कि अधिकांश पैक्स एक ही राइस मिल के प्रति दिलचस्पी दिखा रहे हैं.