19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

विद्यापतिनगर : प्रखंड के प्रावि दमदमा में सोमवार को विद्यालय खुलते ही ग्रामीणों ने अव्यवस्था बता स्कूल के दो कमरे में ताला जड़ दिया़ जिससे ग्रामीण एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका के बीच कुछ देर तक तू तू मैं मैं होता रहा़ एचएम गौतम कुमार के व्यवस्था में तुरंत सुधार लाने के आश्वासन पर ग्रामीण […]

विद्यापतिनगर : प्रखंड के प्रावि दमदमा में सोमवार को विद्यालय खुलते ही ग्रामीणों ने अव्यवस्था बता स्कूल के दो कमरे में ताला जड़ दिया़ जिससे ग्रामीण एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका के बीच कुछ देर तक तू तू मैं मैं होता रहा़ एचएम गौतम कुमार के व्यवस्था में तुरंत सुधार लाने के आश्वासन पर ग्रामीण ने ताला खोल मामले पर विराम लगाया़

ग्रामीणों का बताना था कि एचएम गौतम कुमार मीनू के मुताबिक एमडीएम नहीं चलाते हैं़ हरी सब्जियां का हमेशा आभाव बताया जाता है़ इस पर एचएम ने कहा कि हर रोज हरी सब्जियां देने का प्रावधान नहीं है़ बच्चों के लिये हरी सब्जियां मंगायी जाती रही है़ हालांकि रसोईया सुमरिया देवी ने कभी न कभी हां में इसका जबाव देकर मामले को थोड़ी देर के लिये पेचीदा बना दिया़ फिर उसने हरी सब्जी में फूलगोभी देने की बात स्वीकारी़
ग्रामीण की शिकायत शिक्षिकाओं के पढ़ाने के तौर तरीके से भी था़ बता रहे थे कि बच्चे गोली खेलते हैं और शिक्षिकाएं स्वीटर बुनने का काम करती हैं़ इस पर शिक्षिकाओं ने मध्यांतर में ऐसा होने की बात स्वीकार की है़ ग्रामीणों का आक्रोश पोशाक राशि व छात्रवृति के नहीं बांटे जाने की थी़ जिसे खारिज करते हुए एचएम ने प्रुफ दिये जाने एवं आगे से इस योजना के वितरण में ग्रामीणो को शामिल किये जाने की जानकारी दी़
अन्य कई शिकायतों पर ध्यान देने एवं दुबारा किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं आने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोल कर एचएम को माफ कर देने की जानकारी दी़ मौके पर विद्यालय प्रबंध शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार दास, पूनम देवी, उढ़नी देवी, रामकली देवी, निर्मला देवी, अनीता देवी, नागेश्वर दास, त्रिवेणी साव एवं स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें