समस्तीपुर : सातवें वेतन आयोग का विरोध करेगी आल इंडिया गार्ड कांउसिल समस्तीपुर इकाई करेगी. इसको लेकर संगठन के मंडल मुख्यालय के स्थानीय स्टेशन के डीजल लाबी में एक बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया.इसमें मंडल के सभा गार्ड प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसकी अध्यक्षता करते हुये जोनल अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने सदस्यों को कहा कि सातवें वेतन आयोग संगठन के भेदभाव की नीति अपना रही है.इसका विरोध संगठन कर रही है.
इसी बात को लेकर बैठक में विरोध का मुद एक स्वर में छाया रहा. इसके बाद सदस्यों ने कहा कि अन्य ग्रेड के कर्मियों को युनीफार्म भत्ता के मद में दस हजार मिला है जबकि गार्ड को पांच हजार का लाभ मिल रहा है. 4200 पे ग्रेड सवंर्ग को जो लाभ दिया जा रहा है कि जबकि गार्ड में 2800 का मात्र लाभ दिया जा रहा है उसका विरोध संगठन करती है.इसके अलावा मांगों में सदस्यों ने गार्डो के विभिन्न संवर्गो में रिक्त पद को भरने, 1 जनवरी 2006 से मिले पत्रांक के रेलवे बोर्ड के निर्देश का पालन मालगार्ड की पदोन्नति के बाद राशि का भुगतान, 1 .11 .13 से रिस्ट्रचरिंग देने व उसके त्रुटि में सुधार करने,
लीव एलाउलेंस का 30 प्रतिशत पिछले सिंतबर से लागू करने, रात्रि भत्ता जनवरी 2014 से लागू करने, मुगलसराय मंडल के तर्ज पर समस्तीपुर गार्डो को एमएसीपी का लाभ देने, तीन वर्षो से टीटीएस नही मिलने सहित अन्य मागों को लेकर बैठक में मंडल प्रशासन से मांग की गयी.
इधर चुनाव भी संगठन की ओर से किया गया जिसमें जेएनपी वर्मा को अध्यक्ष, अनिल कुमार सिंह को सचिव इसी तरह लोकनाथ को उपाध्यक्ष और राजेश्वर ठाकुर को मंडल मंत्री बनाया गया. इसके बाद अनिल कुमार श्रीवास्तव को विदार्द का कार्यक्रम किया गया. इसमें सदस्यो ंने पाग माला गीता देकर उनके किये कार्यो की सराहना की. मौके पर राजेश्वर ठाकुर, दिगंबर झा, पी के मिश्रा, आर के यादव, आर ए यादव, जयप्रक्राश सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.