समस्तीपुर : सड़क दुर्घटना में घायल युवक को सूई लगाने पहुंचे सदर अस्पताल के सेहतकर्मी के हाथ में एक्सपाइरी दवा देख कर परिजनों ने उसे देने से मना कर दिया. सेहतकर्मी ने तो पहले दवा को लेकर अपनी सफाई देकर मरीज के परिजन को संतुष्ट कराना चाहा, परंतु जैसे ही विरोध ने कड़ा रुख अख्तियार किया कर्मचारी मौके से खिसक लिये.
जिसके बाद इसकी सूचना अस्पताल परिसर में मरीजों के बीच से होते हुए चिकित्सकों और पदाधिकारियों तक पहुंची तो जांच के निर्देश दिये गये.
क्या है मामला
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के केवस निजामत गांव निवासी डाॅ फूल हसन उर्फ टुन्नी के पुत्र बॉबी अली को परिजनों ने घायल अवस्था में मंगलवार की सुबह इलाज के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया. युवक को चेहरे पर चोट लगी थी. जिसके कारण उसे रक्तश्राव भी हुआ था. घायल का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद चिकित्सक ने आवश्यक परामर्श दिया.
जिसके अनुसार सदर अस्पताल के कर्मी दवा निकाल कर बॉबी को देने पहुंचा. अस्पताल में मौजूद घायल युवक के भाई नूर हसन नूर के मुताबिक अस्पताल कर्मी ने सूई लगाने के लिए जो सिरिंज लाया था वह कहीं से टूटा हुआ था. जिसके कारण वायल से दवा सिरिंज में आकर गिरने लगा. इसे देख कर नूर हसन ने कर्मी से दवा का वायल लेकर खुद सिरिंज में डालने की कोशिश कर रहा था.
इसी बीच उसकी नजर दवा वाले वायल पर दर्ज उसकी एक्सपाइरी तिथि पर पड़ी. जिसे देख कर वह चौंक गया. नूर के मुताबिक शीशी पर 30 नवंबर तक दवा उपयोग के लायक होने की बात दर्ज थी. इसे देख कर उसने इस सूई को लगाने से मना कर दिया.
बाजार से दवा खरीदी
मौके पर मौजूद सेहतकर्मी ने उसे समझाने की चेष्टा की परंतु उसने घायल के भाई ने अहतियात को ध्यान में रख कर इस दवा को लगाने से मना कर दिया. उसने स्पष्ट कर दिया कि यह दवा दी गयी तो वह उसके विरुद्ध कार्रवाई के लिए ऊपर तक शिकायत करेगा. जिसके बाद सेहतकर्मी मौके से खिसक लिया. नूर का बताना है कि इसके बाद उसने बाजार से दवा लाकर अपने भाई को लगवा कर आश्वस्त हो गया है.