शाहपुर पटोरी : आइजी अमित जैन ने सोमवार को डीएसपी कार्यालय पटोरी का निरीक्षण किया. उनके साथ एसपी सुरेश चौधरी भी मौजूद थे. डीएसपी रवीश कुमार की मौजूदगी में आइजी ने डीएसपी कार्यालय में लंबित मामले, वर्तमान विधि-व्यवस्था तथा विभिन्न थानों से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
उन्होंने पटोरी, मोहिउद्दीननगर थाना तथा मोहनपुर एवं हलई ओपी से जुड़े मामले की विस्तृत जानकारी ली.
आइजी ने सर्किल इंस्पेक्टर बसंत कुमार झा के कार्यालय का अवलोकन किया. निरीक्षण के वक्त पटोरी के थानाध्यक्ष बीएन मेहता, मोहिउद्दीननगर के थानाध्यक्ष असगर इमाम, हलई ओपी अध्यक्ष शिवकुमार पासवान को डीएसपी कक्ष में बुलाकर उनसे उनके क्षेत्र में अपराध की स्थित,
समस्याओं के निदान एवं अन्य जानकारी प्राप्त की. आइजी ने सभी पुलिस अधिकारियों से उनकी समस्याएं सुनी तथा उन्हें हर हाल में अपराध पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण में जिन पुलिस अधिकारियों की लापरवाही सामने आयेगी उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. आइजी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सामाजिक सामजस्य व भाईचारा के साथ अपराध नियंत्रण में तेजी लाये. इससे पूर्व उन्हें अनुमंडल कार्यालय परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिया गया.