समस्तीपुर : जिला बाल संरक्षण इकाई,समस्तीपुर के द्वारा दत्तक ग्रहण एवं बाल संरक्षण जागरूकता के लिये समाहरणालय परिसर में सोमवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यालय तक बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गई.
उप विकास आयुक्त ए रहमान ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात-फेरी का शुभारम्भ किया. प्रभात-फेरी के द्वारा बच्चा गोद लेने के लिये दत्तक-ग्रहण के कानूनी प्रक्रिया को पूरी कर ही गोद लेने एवं अनाथ,बेसहारा बच्चों के संरक्षण के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया.
प्रभात फेरी में प्रयास बाल-गृह, जवाहर ज्योति, निदान, हर्षवर्द्घन विहार, यूनिक क्रिएटिव एजुकेशन सोसायटी एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के बच्चों ने भाग लिया.
मौके पर चाइल्ड लाइन समस्तीपुर, विभूतिपुर, सिंद्यिया घाट एवं पटोरी के प्रतिनिधि, अध्यक्ष एवं सदस्य, बाल कल्याण समिति आदि उपस्थित थे.