समस्तीपुर : दशकों की मेहनत के बाद हमें पोलियो मुक्ति में सफलता मिली है. हमनें अपनी पीढी को पोलियो मुक्त कराने का संकल्प लिया है. पहले के भांति हमें अब भी पूर्ण तन्मयता के साथ पोलियो चक्र अभियान को चलाना है.
उक्त बातें अपर समाहर्त्ता संजय उपाध्याय ने सदर अस्पताल में नवजात बच्चे को पोलियो दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत करते हुये कही. संपूर्ण जिला में 22 से 26 नवंबर तक अंतराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अभियान की शुुरुआत की गयी है.
सिविल सर्जन अवध कुमार ने कहा कि हर घर हर बच्चें को दवा की बुंद पिलायें. जिससे इस बीमारी को जड़ से दूर किया जा सके. इस बार जिले में लगभग आठ लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी.
डब्ल्यूएचओ के 60, यूनिसेफ के 14 कर्मियों की तैनाती
अभियान के पर्यवेक्षण के लिये डब्ल्यू
एचओ के 60, यूनिसेफ के 14 कर्मियों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही इस बार अभियान की सफलता के लिये अल्पसंख्यक क्षेत्रों में मस्जिदों के माध्यम से प्रचार प्रसार करने की भी व्यवस्था की गयी है.
जिलाधिकारी ने अभियान की सफलता को लेकर सभी एसडीओ, बीडीओ, एमओ, एमओआइसी, हेल्थ मनैजर, बीसीएम को भी चक्र भ्रमण कर संध्या बैठक में भाग लेने का आदेश दिया है. शिवाजीनगर, कल्याणपुर, पूसा, वारिसनगर के पर्यवेक्षण की जिम्मेवारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को दी गयी है.
उजियारपुर, ताजपुर, समस्तीपुर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का पर्यवेक्षण अपर उपाधीक्षक, हसनपुर, बिथान, रोसड़ा, विभूतिपुर का पर्यवेक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, मोरवा,पटोरी, मोहनपुर, मोहिउद्दीननगर व सरायरंजन का पर्यवेक्षण जिला मलेरिया पदाधिकारी, सिंघिया, खानपुर,दलसिंहसराय,विधापतिनगर का पर्यवेक्षण जिला कार्यक्रम प्रबंधक को सौंपी गयी है.
मौके पर डा.शिव शरण, विजय वर्मा, सतीश कुमार,एएन शाही, पवन कुमार, अमित कुमार, डा. सुदानंद,एसएम हसन,रामानंद विश्वजीत, रमेश कुमार शामिल थे.
मोहिउद्दीननगर : स्थानीय पीएचसी में रविवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ गणेश शंकर प्रसाद सिंह ने पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया़
स्वास्थ्य प्रबंधक चन्दन कुमार सिंह के अनुसार नवासी दल हाउस टू हाउस जाकर जीरो से पांच वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियों की खुराक पिलायेंगे़ इसके लिए 32 पर्यवेक्षक तथा 10 मेडिकल मॉनिटिरिंग टीम गठित की गयी है़
इसके साथ साथ यदि कोई बच्चा इस अभियान के दौरान छूट जाता है तो जिला से निर्देश मिलने के बाद बी टीम एक्टिविटिज शुरू की जायेगी़
मोहनपुर : पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरूआत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा़ सुरेश कुमार पूर्वे के द्वारा रविवार को किया गया़ इसके अर्न्तगत पोलियो कर्मी दल घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद पोलियो की दवा पिलायेंगे़
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेष कुमार पूर्वे ने जानकारी दी कि पूरा अभियान पर्यवेक्षकों तथा मेडिकल मॉनेटरिंग टीम के निगरानी में संचालित होगी़