समस्तीपुर : बिहार ग्रामीण बैंक की महदैया शाखा का सायरन शनिवार की आधी रात बज उठा. जानकारी मिलते ही हड़कत में आयी मुफस्सिल पुलिस ने तत्काल बैंक शाखा परिसर को चारों ओर से घेर लिया. रात के अंधेरे में बैंक के चारों से पहले तो पुलिस ने किसी घटना की संभावना को लेकर जांच पड़ताल की. जब इससे भी तसल्ली नहीं हुई तो उसी वक्त शाखा के प्रबंधक को फोन कर मौके पर बुलाया. शाखा प्रबंधक के पहुंचने के बाद बैंक शाखा का ताला खोला गया.
जिसके बाद शाखा प्रबंधक के साथ मुफस्सिल पुलिस की टीम अंदर दाखिल हुई. जांच पड़ताल के बाद शाखा प्रबंधक ने पुलिस को अंदर के सभी ताले सुरक्षित बताये. कागजात भी सुरक्षित और यथास्थिति में होने की जानकारी दी. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस ने राहत की सांस ली. इसके बाद शाखा प्रबंधक के साथ पुलिस भी महदैया से लौट आयी. इस शाखा में घटना की जानकारी को लेकर लगाया गया सायरन अचानक देर रात बजने लगा.
जिसकी जानकारी होते ही पुलिस किसी घटना होने की संभावना जान कर तत्काल चौकस हो गयी. मुफस्सिल पुलिस की ओर से रात को गश्ती में लगाये गये पुलिस टीम को तत्काल महदैया पहुंचने की सूचना दी गयी. जानकारी मिलते ही आसपास गश्त लगा रही पुलिस बैंक शाखा को घेर लिया. लेकिन जांच के बाद पता चला कि बैंक में लगाया गया सायरन खराब हो गया था.