कल्याणपुर : थाना के गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास बुधवार की शाम अनियंत्रित टेंपो ने विक्षिप्त महिला को ठोकर मार दिया. जिससे वह जख्मी हो गयी. मौके पर उपस्थित ग्रामीणाें ने विक्षिप्त महिला को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिछले दो दिनों से यह महिला यहां देखी जा रही थी.
महिला द्वारा बागला बोलने से लोग उसे बंगाली बता रहे हैं. हालांकि विक्षिप्त एवं अलग भाषा होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने समस्तीपुर -दरभंगा पथ जाम कर दिया है. प्रशासन से ब्रेकर बनवाने की मांग पड़ अड़े थे.