मोहनपुर : लोक आस्था का छठ महापर्व आते ही बाजार में फलों की कीमत आसमान छुने लगी है़ इसके कारण उपभोक्ता को अनमाने तरीके से जेब ढ़ीली करनी पड़ रही है़ बाजार में छठ पूजा को लेकर रौनक तो जरूर बढ़ी पर फलों एवं छठ पर्व में व्रतियों के लिए आवश्यक सामान के दाम में हो रही बढ़ोतरी से उपभोक्ताओं को परेशानियों से रू-ब-रू होना पड़ रहा है़
अच्छे किस्म की सेव की कीमत 90-110 रुपये प्रतिकिलो, नाशपाती 80-100 रुपये, केला 35-40 रुपये प्रति दर्जन, मौसमी 60-80 रुपये प्रतिकिलो, अमरूद 37 -40 रुपये प्रतिकिलो, नारियल प्रति पीस 30-40 रुपये अन्नानास प्रतिपीस 30-40 रुपये, ईख प्रतिपीस 20-30 रुपये, गागर प्रतिपीस 20-25 रुपये, सूप प्रतिपीस 60-80 रुपये दौउड़ा प्रतिपीस 100-200 रुपये बिकने से उपभोक्ताओं को खरीदने में पसीने छूट रहे हंै़ लोगों को उक्त समानों की खरीदने की मजबूरी है़