इधर, जिला प्रशासन की ओर से बूढ़ी गंडक नदी के खतरानक घोषित घाटों की सख्ती से बैरिकेडिंग करायी गयी है. बांस बल्ला की मदद से नदी घाट को घेर कर इसके आगे लाल रंग के कपड़े का इस्तेमाल कर सुरक्षित नहीं बताया गया है.
यदि कोई ऐसे घाट का उपयोग करते पाया गया तो जिला प्रशासन की ओर से सख्त कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं. जिलाधिकारी प्रवण कुमार की अगुवाई में जारी सुरक्षा व्यवस्था व साफ सफाई के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा दोनों का खास ध्यान रखा जा रहा है.