समस्तीपुर : आगामी 14 नवंबर को जिला स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने जोर शोर से तैयारी शुरू कर दी है. कार्यक्रम का आगाज 14 नवंबर को 6़ 30 बजे पूर्वाह्न विकास मार्च से होगा जो बाजार समिति समस्तीपुर के प्रांगण से शुरू होकर पटेल मैदान में सम्पन्न होगा.
इसके सफल संचालन के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीइओ तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी की कमेटी गठित की गयी है. विकास मार्च में आगे आगे हाथी एवं घोड़ा उसके बाद स्काउट गाइड के कैडेट बैंड बाजा की धून के साथ चलेंगे. उनके पीछे सभी लोग मार्च करेंगे. जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने इस अवसर पर जिलेवासियों से शिरकत करने की अपील की है.
मुख्य समारोह पटेल मैदान में होगा जहां प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन सुबह में किया जायेगा. इस अवसर पर पशुपालन प्रतिस्पर्धा, धीमी साईिकल रेस, चित्रकला, पेंशनरों की प्रतियोगिता, ट्रायसाईिकल रेस, रंगोली की कार्यक्रम निर्धारित है.