विद्यापतिनगर : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मो नजीब अनवर की अध्यक्षता में पंचायत सचिव की बैठक हुयी़ इसमें सूयार्ेपासना के पर्व छठ पर नदी व तालाब घाटो पर विचार आदान प्रदान किये गये़ लोक आस्था के महापर्व को लेकर बीडीओ ने सभी चौदह पंचायत सचिवों को निर्देश दिये हैं़
इसमें घाटो की साफ सफायी एवं गहरे पानी वाले भाग को चिंहित करने के आदेश जारी किये हैं़ अन्य सुविधाओं की आवश्यकता की जानकारी मांगी गयी है ताकि पवनैतिनो को इस अवसर पर कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े़