समस्तीपुर : डीइओ कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को डीइओ बीके ओझा की अध्यक्षता में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें डीइओ ने सभी स्तर के नियोजित शिक्षकों का सेवा पुस्तिका शत प्रतिशत संधारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी बीडीओ व पंचायत सचिव को भी बीइओ से समन्वय स्थापित कर कार्य को ससमय पूरा करते हुए प्रतिवेदन देने को भी कहा.
उन्होंने बताया कि अब तक 77 फीसदी नियोजित शिक्षकों के सेवा पुस्तिका का संधारण कर लिया गया है. 8 हजार 414 शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारित करने के उपरांत लगभग 5 हजार 600 प्राथमिक व मध्य विद्यालय के नियोजित शिक्षको का एडवाइस भी डीपीओ स्थापना कार्यालय द्वारा भेज दिया गया है. इधर, उच्च व उच्चतर माध्यमिक नियोजित शिक्षकों से जुड़े सेवा पुस्तिका संधारण का कार्य भी 90 फीसदी पूरा कर लिया गया है. उन्होंने डीपीओ स्थापना को सेवा पुस्तिका संधारित करते हुए पर्व से पूर्व वेतन देने का भी आदेश दिया है. मौके पर डीपीओ स्थापना रामचंद्र मंडल, पीओ विनय कुमार व बीइओ उपस्थित थे.