35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रम फैला रहा महागंठबंधन : राजनाथ

मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर. गृहमंत्री सह वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद बिहार की गणना अग्रणी राज्यों में होती थी़ आज बिहार की हालत 25 वर्षों तक लालू-नीतीश के शासन में बद से बदतर हो गयी है़ सड़क, बिजली, पढ़ाई-लिखाई, दवाई, कमाई के मुद्दे को गौण कर महागंठबंधन आम लोगों को दिग्भ्रमित कर […]

मोहिउद्दीननगर/मोहनपुर. गृहमंत्री सह वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद बिहार की गणना अग्रणी राज्यों में होती थी़ आज बिहार की हालत 25 वर्षों तक लालू-नीतीश के शासन में बद से बदतर हो गयी है़ सड़क, बिजली, पढ़ाई-लिखाई, दवाई, कमाई के मुद्दे को गौण कर महागंठबंधन आम लोगों को दिग्भ्रमित कर बिहार का सत्ता सुख प्राप्त करने के फिराक में हैं.
मोहिउद्दीननगर हाई स्कूल में मैदान में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि मैंने जीवन में राजनीतिक जनता की आंखों में धूल झोंक कर राजनीति नहीं की है अपितु आंखों में आंख डालकर की है़ केन्द्र सरकार गरीबी को मिटाना चाहती है परंतु महागंठबंधन ऐसे हालात बनाये रखना चाहती है कि गरीब सरकार की ओर टकटकी लगाये रखे़ इन्सान के हृदय में मान, सम्मान तथा स्वाभिमान की बलबती भावना होनी चाहिए़ जब राज्य में मूलभूत सुविधाओं को विकास हुआ ही नहीं तो क्या ये हालात बदलनी नहीं चाहिए?
आजाद भारत के इतिहास में पीएम के रूप में नरेन्द्र भाई मोदी ने दुनिया में भारत का मस्तक उंचा करने का काम किया है़ भारत के हर नागरिक को स्वाभिमानी तथा स्वावलम्बी बनना चाहते हैं.
इसके लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योगना, हुनर योजना को सम्पूर्ण देश में संचालित किया जा रहा है़ देश के नौजवानों में हम हुनर पैदा करना चाहते है़ इसके लिए अलग से हुनर मंत्रालय की स्थापना की गयी है़ मुद्रा बैंक के माध्यम से 10 हजार से 50 हजार रुपये की ऋण की व्यवस्था एक प्रतिशत ब्याज पर बिना किसी गारंटर के दी जाने की व्यवस्था की गयी है ताकि नौजवान अपने रोजगार को खड़ा कर सके़ नेता प्रतिपक्ष नन्दकिशोर यादव ने कहा कि बिहार में जात-पात, अगड़े- पिछड़े समाजिक उन्माद पैदाकर बिहार को नीतीश व लालू नीला मॉडल बनाना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें