समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड में मैदान में आठ अक्टूबर को प्रस्तावित है. उनके आगमन को लेकर जिले के सदर अस्पताल प्रशासन ने इमरजेंसी सेवा की सुविधा हाई टेक करने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस संबंध में सीएस डा. अवध कुमार ने बताया के अधिकारियों के आदेश के बाद इसे हाइटेक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. भीआइपी कक्ष में इमरजेंसी इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध होगी.
सीएस ने बताया कि फिजिशियन से लेकर अन्य चिकित्सकों को काम करने का आदेश दिया गया है. यह सुविधा पूर्व में जिला के किसी भी अस्पताल में नहीं थी. फिलहाल आम लोगों व मरीजों की सुविधा ओपीडी कक्ष में कर दिया गया है.
इमरजेंसी वार्ड व ओटी को पूर्णत: खाली कर रंग रोगन कार्य के अलावा नये हाइटेक बेड से लेकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. फिलहाल इसमें सदर अस्पताल के टीम के अलावा केन्द्रीय सहित प्रदेश के निदेशक के अलावा अन्य टीम भी इसकी तैयारी को लेकर निरीक्षण के आदेश कई आदेश दिये है.
अस्पताल के अन्य वार्डो के अलावा ओटी को भी हाइटेक बनाने का बात अधिकारियों ने सीएस को कही है. उन्होंने कहा कि डा. अशोक बर्द्धन सहाय के नेतृत्व में सभा स्थल पर भी मेडिकल सुविधाएं देने को लेकर अधिकारियों की टीम जायजा ले रही है.