Samastipur News:समस्तीपुर : सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत भी छह पेंशन योजना के लाभुकों को नयी दर 400 से रुपये बढ़ाकर 1100 की दर से जुलाई की राशि का भुगतान किया गया. बढ़े हुये दर से राशि पाकर पेंशनधारियों के चेहरे खिल उठे थे. इस अवसर समाहरणालय सभाकक्ष सहित जिले में 2488 स्थानों पर मुख्यमंत्री का लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसे ढाई लाख से अधिक लोगों ने देखा. लाभार्थियों को राशि भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया. मुख्यमंत्री के संदेश का लाइव प्रसारण जिला स्तर पर समाहरणालय सभा कक्ष, प्रखंड स्तर पर प्रखंड कार्यालय सभागार, पंचायत समिति भवन, पंचायत स्तर का पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन, ई-किसान भवन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी किया गया. कार्यक्रम में पेंशनधारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री द्वारा सभी पेंशनधारियों व लाभुकों को पेंशन की वर्द्धित दर की स्वीकृति को लेकर बधाई दी गयी. समाहरणालय सभाकक्ष में लगभग 300 से ज्यादा पेंशनधारियों ने भाग लिया. उपस्थित पेंशनधारियों को सभी 6 पेंशन योजना के लाभुकों को समस्तीपुर जिला अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना में 123,912, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना में 202,309, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में 31,051, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 42,079, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना में 4,054, बिहार निःशक्त पेंशन योजना में-73,637 लाभार्थियों को बढ़ी दर से राशि का भुगतान किया गया. इस तरह जिले में 477,042 पेंशनधारियों को 532,152,400 रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री के हाथों राशि का अंतरण किया गया.
समाहरणालय सहित 2488 जगहों पर हुये कार्यक्रम में ढाई लाख लोगों ने की शिरकत
जिलाधिकारी ने बिहार द्वारा जारी संदेश पत्र को पढ़कर योजनाओं की अद्यतन जानकारी से लाभार्थियों को अवगत कराया गया. इसी तरह प्रखंड स्तर, पंचायत स्तर तथाआंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी भारी संख्या में पेंशनधारियों व लाभुकों को मुख्यमंत्री द्वारा जारी संदेश पत्र को पढ़कर सुनाया गया. सभी उपस्थित पेंशनधारियों में काफी उत्साह था. सरकार द्वारा की गई पेंशनवृद्धि पर काफी हर्ष व्यक्त किया गया. जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन उप विकास आयुक्त के द्वारा किया गया. मौके पर अपर समाहर्ता, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस, सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

