9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लिखे वाहन के चालक ने मैजिक वाले से 65 हजार छीना!

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीडि़तएएसपी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहारप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले की पुलिस महकमे में कार्यरत एक कर्मी की कारगुजारियों के कारण एक बार फिर विभाग पर आमलोगों की उंगलियां उठने लगी है. इसका खुलासा गुरुवार को एएसपी के जनता दरबार में उस समय हुआ जब काशीपुर के फर्नीचर व्यवसायी चंद्रमौली […]

न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पीडि़तएएसपी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहारप्रतिनिधि, समस्तीपुरजिले की पुलिस महकमे में कार्यरत एक कर्मी की कारगुजारियों के कारण एक बार फिर विभाग पर आमलोगों की उंगलियां उठने लगी है. इसका खुलासा गुरुवार को एएसपी के जनता दरबार में उस समय हुआ जब काशीपुर के फर्नीचर व्यवसायी चंद्रमौली सिंह ने घटना की लिखित शिकायत की. मामले की जानकारी होने के बाद एएसपी आनंद कुमार ने इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का आश्वासन पीडि़त व्यवसायी को दिया है. घटना के संबंध के संबंध में पीडि़त व्यवसायी का बताना है कि गत 23 मई 2015 को वह अपने मैजिक के चालक विपिन कुमार के साथ व्यवसाय के सिलसिले में पटना जा रहा था. इसी दौरान ओवरब्रिज के समीप एक पुलिस जिप्सी ने उससे साइड लिया और ओवरटेक करके रोक दिया. पुलिस लिखे वाहन को चला रहे चालक ने उसे यह कह कर धमकाया कि तुमने मिलिट्री गाड़ी को साइड क्यों नहीं दिया. थाने चलो तुम पर एफआइआर होगा. पुलिस वाले ने व्यवसायी के चालक को अपने कब्जे में ले लेकर थाने की ओर ले चला और व्यवसायी को मैजिक पर ही बैठे रहने को कहा. कुछ दूर जाने पर उसने चालक को केस की धमकी देकर डरा दिया, और उसके चालक के जेब से जबरदस्ती 65 हजार रुपये ले लिये. चालक जबतक कुछ समझ पाता तब तक भीड़ का फायदा उठा कर पुलिस वाहन का वह चालक फरार हो गया.पीडि़त व्यवसायी की मानें तो जब घटना की शिकायत दर्ज कराने नगर थाना पर पहुंचा तो वहां उसकी शिकायत यह कहकर लौटा दिया गया कि अज्ञात पर मामला दर्ज नहीं होगा. इसके बाद व्यवसायी ने न्यायालय में अभियोग पत्र दायर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें