दिसंबर 14 से वेतन है बकायाममता कार्यकर्ताओं का मार्च 14 से लंबित है प्रोत्साहन राशिदलसिंहसराय. विभागीय उदासीनता की वजह से आवंटन के अभाव में चिकित्सकों व सेहतकर्मियों को अपने ही कमाये वेतन के लाले पड़े हैं़ मगर विभागीय तन्द्रा टूटने का नाम नहीं ले रही है़ इससे सेहतकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ साथ ही विभागीय उदासीनता के प्रति काफी असंतोष भी बना है़ अनुमंडल अस्पताल में स्थायी तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मियों की संख्या दो दर्जन से अधिक हैं़ उपाधीक्षक व एक स्थायी चिकित्सक पदस्थापित हैं़ इनका वेतन भुगतान आवंटन के अभाव में दिसंबर 14 से नहीं हो सका है़ इतना ही नहीं, ममता कार्यकताओं को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी उन्हें मार्च 14 से करीब पंद्रह माह बीतने के बावजूद नहीं किया गया है़ इन कर्मियों का कहना है कि वे अपनी ड्यूटी तो दिन रात करते हैं तो फिर विभागीय अधिकारी उन्हें वेतन ससमय भुगतान करने की दिशा में क्यों नही तत्परता दिखाते़ आपबीती सुनाते हुए कहा कि जिसे छह माह से वेतन नहीं मिले उसकी हालत का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं़ अब तो दुकानदार उधार भी नहीं देते, फीस न चुकाने से बच्चों के नाम स्कूलों से कट गये हैं, उनकी ट्यूशन बंद है, दो वक्त के भोजन की व्यवस्था करने में सोचना पड़ता है़ फिर ऐसी नौकरी से तो अच्छा हे कहीं मजदूरी कर लेते़ पूछने पर उपाधीक्षक डॉ ललिता सिंह ने कहा कि उनका वेतन भी नहीं मिल रहा है़ आवंटन के अभाव में कर्मियों का वेतन लंबित है़ आवंटन के लिए संबंधित उच्चाधिकारियों को लिखा गया है़ आवंटन मिलते ही वेतन भुगतान करने की बात कही.
BREAKING NEWS
Advertisement
आवंटन का पेच: चिकित्सकों व सेहतकर्मियों को वेतन के लाले
दिसंबर 14 से वेतन है बकायाममता कार्यकर्ताओं का मार्च 14 से लंबित है प्रोत्साहन राशिदलसिंहसराय. विभागीय उदासीनता की वजह से आवंटन के अभाव में चिकित्सकों व सेहतकर्मियों को अपने ही कमाये वेतन के लाले पड़े हैं़ मगर विभागीय तन्द्रा टूटने का नाम नहीं ले रही है़ इससे सेहतकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement