18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर :::::::धान अधिप्राप्ति : लक्ष्य से दूर ही रहा विभाग

समस्तीपुर :::::::धान अधिप्राप्ति : लक्ष्य से दूर ही रहा विभागसमस्तीपुर. जिले में धान की खरीदारी के लिए तय की गयी 31 मार्च की समय सीमा बीत जाने के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है. धान की खरीद के लिये तय की गयी 67000 एमटी लक्ष्य में 53600 एमटी पैक्स के लिये निर्धारित था. […]

समस्तीपुर :::::::धान अधिप्राप्ति : लक्ष्य से दूर ही रहा विभागसमस्तीपुर. जिले में धान की खरीदारी के लिए तय की गयी 31 मार्च की समय सीमा बीत जाने के बाद भी लक्ष्य हासिल नहीं हो सका है. धान की खरीद के लिये तय की गयी 67000 एमटी लक्ष्य में 53600 एमटी पैक्स के लिये निर्धारित था. अबतक एसएफसी ने 20868 क्विंटल धान की खरीदारी की है जबकि पैक्सों से 1 लाख 78 हजार क्विंटल धान लिया गया है जो लक्ष्य से कम है. इन्द्रवारा पैक्स के अध्यक्ष सुनीत वर्मा बताते है कि इस बार पैक्स का गठन होते होते काफी समय निकल गया. इधर किसान संजय राय का कहना है कि किसानों को हरहाल में नकद रुपये चाहिये जो कि पैक्स द्वारा नही दिया जाता.कम रुपये का चेक लेकर बैंकों का चक्कर लगाने से बेहतर है कि थोड़ा कम ही सही नकद रुपये तो मिल जाता है. किसानों के हाथ हमेशा खाली रहता है और अगली फसल के लिए रुपये तुरंत चाहिए जो कि पैक्सों में धान बेचने से नही मिलने वाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें