फोटो संख्या::::::9तीन फीडरों की विद्युत आपूर्ति रही ठपप्रतिनिधि, समस्तीपुर गरमी शुरू होते ही मोहनपुर पावर सब स्टेशन में लगे उपकरणों जलने लगे. रविवार को पीएसएस में लगा डीसी चार्जर अहले सुबह से ही गरम होकर जलने लगा. लेकिन कार्यरत ऑपरेटर को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह करीब 9:30 बजे अचानक फ ीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी तो कार्यरत ऑपरेटर ने लगे उपकरणों का निरीक्षण करना शुरू किया. इसी क्रम में डीसी चार्जर जला हुआ मिला. ऑपरेटर ने इसकी जानकारी विद्युत कार्यपालक अभियंता को दी. सूचना मिलते ही एटूजेड से जुडे अधिकारियों ने पावर सब स्टेशन पहुंच फॉल्ट को दुरुस्त करने में जुट गये. लगभग तीन घंटे तीन फीडर क्रमश: टाउन टू, थ्री व ताजपुर की विद्युत आपूर्ति ठप रही. लगातार घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रहने के कारण पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी. उपभोक्ता पावर सब स्टेशन से संपर्क साध विद्युत आपूर्ति बहाल करने से संबंधित जानकारी लेने में जुटे रहे. एटूजेड ने जितवारपुर पीएसएस में रखे नये डीसी चार्जर को लगा विद्युत आपूर्ति तो शुरू कर दी, लेकिन कंपनी के द्वारा लगाये गये उपकरणों की गुणवत्ता पर अब सवाल उठने लगे है. बताते चलें कि पूर्व के दिनों में कई बार पावर सब स्टेशन में लगे बे्रकर, सर्किट पैनल भी जल चुके हंै. वहीं जिस 10 एमवीए ट्रांसफॉर्मर से उक्त तीन फीडरों को विद्युत आपूर्ति की जा रही है, उसमे फ्यूज कंट्रोल सिस्टम नहीं है. अधिक लोड के कारण इस सिस्टम से लैस नहीं किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोहनपुर पीएसएस का जला डीसी चार्जर, तीन घंटे आपूर्ति ठप
फोटो संख्या::::::9तीन फीडरों की विद्युत आपूर्ति रही ठपप्रतिनिधि, समस्तीपुर गरमी शुरू होते ही मोहनपुर पावर सब स्टेशन में लगे उपकरणों जलने लगे. रविवार को पीएसएस में लगा डीसी चार्जर अहले सुबह से ही गरम होकर जलने लगा. लेकिन कार्यरत ऑपरेटर को इसकी भनक तक नहीं लगी. सुबह करीब 9:30 बजे अचानक फ ीडरों की विद्युत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement