14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के कारण मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य बाधित

वारिसनगर. मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य वारिसनगर में नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा है. इनका बताना है कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण 12 अप्रैल से प्रस्तावित मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य नहीं शुरू किया जा सकता है. […]

वारिसनगर. मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य वारिसनगर में नहीं किया जा सकता है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजमल परवेज ने जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा है. इनका बताना है कि नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर रहने के कारण 12 अप्रैल से प्रस्तावित मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य नहीं शुरू किया जा सकता है. मोरवा : नियोजित शिक्षकों का असर निर्वाचन कार्य पर भी पड़ने लगा. बीएलओ के रूप में कम कर रहे नियोजित शिक्षकों ने शनिवार को प्रखंड में आयोजित बैठक में भाग लेने से साफ इनकार कर दिया. शिक्षकों ने कहा है कि जब तक सरकार मांगे मान नहीं लेती तब तक उनका कार्य ठप कर आंदोलन जारी रहेगा. वे इस बीच किसी भी प्रकार के सरकारी कार्य करने से इनकार किया. बीएलओ बने शिक्षक से 12 अप्रैल को बूथ स्तर पर मतदाता पहचान पत्र, अभियान की शुरु आत होनी थी. हड़ताल के तीसरे दिन भी अधिकांशत: स्कूलों में ताला बंद थी पठन पठान ठप रहा . शिक्षकों ने शिक्षा विभाग कार्यालय पर धरना पर बैठे बिहार राज्य पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले धरना दिया . शिक्षक समान काम के बदले समान बेतन की मांग कर रहे थे. धरना की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय और प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार कर रहे थे. धरना को रणधीर कुमार, तनवीर आलम, रमेश कुमार, दिलीप कुमार रौशन, ज्योति मिश्रा, रेखा कुमारी, किरण कुमारी, सरिता कुमारी, स्मिता कुमारी, सुशील कुमार, राज कुमार चौधरी, पंकज पोद्दार, मोहमद मासूम, परवेज आलम, रूबी ओसगा, रीता कुमारी, राकेश कुमार, संजीव कुमार आर्या आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें