फोटो संख्या : 7तीन वर्षों के लिए उत्तर बिहार के स्पीकर बने डॉ ज्ञानेंद्रप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के एक निजी होटल में जिले के दंत चिकित्सक व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के चिकित्सकों का डेंटल सीएमइ प्रोग्राम संध्या में रविवार को फाइजर फर्मा कंपनी के द्वारा आयोजित हुई. इस प्रोाग्राम के स्पीकर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के लाइफ टाइम सदस्य एवं अपोलो डेंटल के एमडी डॉ ज्ञानेंद्र ने एंटीबायोटिक के बारे में विस्तार से प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण का मुख्य द्वार ओरल कैविटी है. शुरुआत में ही संक्रमण पर काबू पाना जरूरी है. कभी कभी लोग संक्रमण पर ध्यान नहीं देते है. इससे यह जानलेवा हो सकता है. एंटीबायोटिक का जब भी मरीज उपयोग करें, चिकित्सकों से परामर्श करके लें. इससे संक्रमण का सही दवा मिल सके. उन्होंने दवा कैसे उपयोग किया जाये इसकी जानकारी भी दी. मौके पर इंडियन डेंटल एसोसियेशन के सदस्य डॉ अमरेंद्र, डॉ आलोक, डॉ विजय, डॉ विकास, डॉ दयानंद, डॉ नसीम, डॉ विकास सिंह, डॉ रिजवान, डॉ अरविंद ने भी संबोधित किया.फाइजर फार्मा कंपनी के द्वारा डॉ ज्ञानेंद्र को सुदूर देहात क्षेत्र में दंत रोगी मरीजों को नि:शुल्क इलाज करना व शिविर लगाकर मरीजों को जागरुक करने के लिए उत्तर बिहार में डेंटल सीएमइ ने स्पीकर के लिए तीन साल तक चयनित किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
एंटीबायोटिक दवा चिकित्सकों के परामर्श पर लें : डॉ ज्ञानेंद्र
फोटो संख्या : 7तीन वर्षों के लिए उत्तर बिहार के स्पीकर बने डॉ ज्ञानेंद्रप्रतिनिधि, समस्तीपुर शहर के एक निजी होटल में जिले के दंत चिकित्सक व इंडियन डेंटल एसोसिएशन के चिकित्सकों का डेंटल सीएमइ प्रोग्राम संध्या में रविवार को फाइजर फर्मा कंपनी के द्वारा आयोजित हुई. इस प्रोाग्राम के स्पीकर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के लाइफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement