सिंघिया. स्थानीय डाकबंगला परिसर में प्रखंड के किसानों की पूरे क्षेत्र में पहली बार बैठक हुई़ अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की़ इसमें भूषण सिंह सिंघिया, सत्येन्द्र सिंह माहे, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, बबनजी मिल्की, कृपानाथ सिंह मोरवारा, रामजपू पासवान सिंघिया 3, धरणीधर सिंह सिंघिया 1, लालन साह बसुदेवा, गणेश सिंह, अरविंद सिंह लगमा, गौरी शंकर सिंह, सिंघिया 2 के प्रदीप साह तेनुआ, रामेश्वर साह बेलाही समेत अन्य किसानों ने केंद्र एवं राज्य सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि क्षेत्र के किसान बदहाल हैं हमलोगों की सुधी लेना सरकार मुनासिब नहीं समझती है. जब चाहे तब पोटाश, डीएपी, कै ल्सीयम समेत अन्य खादों का दाम बढा देते हैं. हम किसानों की महंगी खाद खरीदना मजबुरी बनती जा रही है. आज गेंहू, मकई समेत अन्य फसलों को भारी बर्फबारी के साथ वर्षा ने बरबाद कर दिया. जिसकी लागत मूल्य भी हमें नहीं पा रही है. मकई को सैनिक कीटों का प्रकोप ने अपने आगोश में लेकर तबाह कर दिया है. इस तबाही के निदान के लिए प्रशासन एवं सरकार ने किसान के आगे बढ़कर आने में रूचि नहीं दिखायी़ मौके पर पदधारक का भी चयन किया गया़ इसमें अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, संयोजक भूषण सिंह, प्रमोद पटेल, अरविंद सिंह, गौरी शंकर सिंह, प्रदीप साह, पार्थेश्वर सिंह, सत्येन्द्र सिंह व कोषाध्यक्ष प्रमोद पटेल को चुना गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
किसानों की बैठक में क ई मुद्दों पर हुई चर्चा
सिंघिया. स्थानीय डाकबंगला परिसर में प्रखंड के किसानों की पूरे क्षेत्र में पहली बार बैठक हुई़ अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने की़ इसमें भूषण सिंह सिंघिया, सत्येन्द्र सिंह माहे, शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, बबनजी मिल्की, कृपानाथ सिंह मोरवारा, रामजपू पासवान सिंघिया 3, धरणीधर सिंह सिंघिया 1, लालन साह बसुदेवा, गणेश सिंह, अरविंद सिंह लगमा, गौरी शंकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement